• img-fluid

    गर्दन में दर्द से नही मिल रहा छुटकारा तो बेहद काम आएंगे ये नुस्‍खे, मिलेगी राहत

  • November 14, 2024

    नई दिल्ली. आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सेहत सबंधी कई समस्‍याओं से परेशान रहते हैं, उन्‍ही मे से एक गर्दन में दर्द (neck pain) की है . इसके अलावा कुछ लोग चक्कर (Headache) की भी समस्या महसूस करते हैं, जिसके कारण उनके दिन भर के काम प्रभावित हो सकते हैं. इसके पीछे कारण गलत तरीके से सोना या तकिए का गलत तरीके से इस्तेमाल करना हो सकता है. ऐसे में कुछ आसान से तरीकों को अपनाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है.

    गर्दन के दर्द से कैसे पाएं छुटकारा?
    आज का गर्दन दर्द (Neck Pain) की परेशानियों से निजात पाने के उपाए बताने वाले हैं. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अक्सर लोगों को सुबह उठने के बाद गर्दन में दर्द (Neck Pain tips) महसूस हो तो किन तरीकों से इस दर्द को दूर किया जा सकता है.

    1. अगर गर्दन में दर्द महसूस हो रहा है तो ऐसे में आप आईस पैक या ठंडे पानी का पट्टा प्रभावित स्थान पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से गर्दन की मांसपेशियों की सूजन को दूर किया जा सकता है.

    2. गर्दन के दर्द को दूर करने के लिए आप हीट पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके गर्दन की मांसपेशियों के दर्द(muscle aches) को दूर किया जा सकता है.



    3. हल्के हल्के हाथों से गर्दन की मसाज करने पर न केवल गर्दन की अकड़न दूर हो सकती है बल्कि मांसपेशियों के दर्द को भी दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप मसाज के लिए सरसों के तेल और नारियल के तेल के अलावा तिल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

    4. गर्दन के दर्द से बचने के लिए आप पेट के बल सोने से बचें. आप करवट लेकर सो सकते हैं.

    5. अगर गर्दन का दर्द बढ़ता ही जा रहा है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. हो सकता है कि सोने के कारण गर्दन की नस पर दबाव पड़ा हो जिसके कारण ये दर्द हो रहा हो.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्‍टर सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    GST काउंसिल की 55वीं बैठक अगले महीने राजस्थान में, बीमा प्रीमियम में राहत की उम्मीद

    Thu Nov 14 , 2024
    नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 55वीं बैठक अगले महीने राजस्थान में होने वाली है। इसपर सभी लोगों की नजर टिकी हुई हैं। आम आदमी (Common man) के लिहाज से देखा जाए तो हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम (Health and life insurance premium) (किस्त) में राहत मिल सकती है। दोनों ही बीमा के प्रीमियम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved