डेस्क: Facebook कई अकाउंट्स को लॉक कर रहा है. अगर आपने भी Facebook Protect ऑन नहीं किया है तो आपका अकाउंट भी लॉक हो सकता है. इस महीने की शुरुआत में Facebook ने इसको लेकर यूजर्स को मेल भी भेजा था.
The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को Facebook Protect ऑन करने के लिए कंपनी की ओर से मेल भेजा गया था. जिसमें 17 मार्च तक Facebook Protect को ऑन करने के लिए कहा गया था वर्ना अकाउंट लॉक करने की बात कही गई थी.
रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ईमेल security@facebookmail.com एड्रेस से भेजा गया था. ये मेल कई लोगों के स्पैम फोल्डर में चला गया और इस कारण यूजर्स ने इस पर ध्यान नहीं दिया. फेसबुक मेल के जरिए हाई-रिस्क यूजर्स को 17 मार्च तक अकाउंट प्रोटेक्ट करने के लिए कह रहा था.
जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया अब उनके अकाउंट को लॉक कर दिया गया है. उन्हें अकाउंट एक्सेस करने पर इसको लेकर मैसेज मिल रहा है और आगे क्या करना है इसके बारे में बताया जा रहा है. हालांकि, ट्विटर पर कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि डेडलाइन से पहले इस फीचर को एक्टिवेट कर चुके हैं उनका भी अकाउंट लॉक हो गया है.
I got locked out from Facebook indefinitely today because I didn’t respond to emails from FB (that looked like a scam) about its new Facebook Protect system, which I was required to enable by today. So far, the text and security key options don’t work, many report. pic.twitter.com/0aXbiqzLv7
— Liv. (@Olivia_Thiessen) March 18, 2022
कई यूजर्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ये भी बताया है कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड उनके फोन पर मिलने में टेक्निकल दिक्कत आ रही है. आपको बता दें कि मेटा ने पिछले साल दिसंबर में बताया था कि वो हाई रिस्क वाले यूजर्स को जल्द टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का यूज करके अकाउंट को प्रोटेक्ट करने के लिए कहेगा.
Anyone else having major issues with Facebook protect? Completely locked out of my account. Then running into glitches and tech issues when trying to fix the problem 😑😑😑😑
— Simone De Alba (@Simone_DeAlba) March 18, 2022
ऐसे ऑन करें Facebook Protect
हाई रिस्क वाले वैसे अकाउंट जिसे साइबर क्रिमिनल्स टारगेट करने की कोशिश करते हैं उन्हें सेफ किया जा सकता है. इसके लिए आपको Facebook Protect ऑन करना होगा. सबसे पहले आपको फेसबुक के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद डाउनवार्ड एरो पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाकर सेटिंग में जाना होगा. फिर आप Security and Login पर क्लिक करें. यहां पर आफको Facebook Protect में जाकर Get Started पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नेक्सट पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
फिर फेसबुक आपके अकाउंट को मौजूदा खामी के लिए स्कैन करेगा. इस बेसिस पर आपको सजेशन दिया जाएगा और फिक्स करने के लिए Facebook Protect ऑन करने के लिए कहा जाएगा. फिर आप स्क्रीन पर दिए जा रहे निर्देशों को फॉलो करके Facebook Protect ऑन कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved