img-fluid

यूपी एमएलसी चुनाव – भाजपा ने जारी की 30 उम्मीदवारों की सूची

March 19, 2022


नई दिल्ली/लखनऊ । भाजपा (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Elections) के लिए 30 उम्मीदवारों (30 Candidates) की सूची (List) जारी कर दी है (Released) । पार्टी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह , मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज , गोरखपुर महराजगंज से सीपी चंद , बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू और आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। सीपी चंद और रविशंकर सिंह पप्पू सपा से भाजपा में शामिल हुए थे।


अन्य सीटों की बात करें तो , भाजपा ने मुरादाबाद बिजनौर से सत्यपाल सैनी, रामपुर बरेली से कुंवर महाराज सिंह, बंदायू से वागीश पाठक, पीलीभीत शाहजहांपुर से सुधीर गुप्ता, हरदोई से अशोक अग्रवाल , खीरी से अनूप गुप्ता, सीतापुर से पवन सिंह चौहान, लखनऊ उन्नाव से रामचंद्र प्रधान, प्रतापगढ़ से हरिप्रताप सिंह, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरिओम पांडेय, देवरिया से रतनपाल सिंह, गाजीपुर से चंचल सिंह, इलाहाबाद से के पी श्रीवास्तव, बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर, झांसी-जालौन-ललितपुर से रमा निरंजन , इटाव फरुर्खाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह एवं मथुरा एटा मैनपुरी की दूसरी सीट से आशीष यादव आशु, अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, और मुजफ्फरनगर सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

आपको बता दें कि , उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पहले चरण में 30 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 मार्च है। हालांकि इस बार सभी चरणों को मिलाकर कुल 36 सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होगा। नतीजों की घोषणा 12 अप्रैल को होगी।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सदस्यों की कुल संख्या 100 है। विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल कर दोबारा सरकार बनाने जा रही भाजपा इस बार विधान परिषद में भी बहुमत हासिल करने के लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ रही है।

Share:

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है OnePlus का ये धांसू फोन, फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना!

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्‍द ही अपनी OnePlus 10 सीरीज का नया फोन OnePlus 10R भारत में लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग तारीख के बारे में खुलासा नही किया है, लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 10R की टेस्टिंग भारत में चल रही है। एक रिपोर्ट में दावा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved