img-fluid

एक चार्ज में 190 KM तक चलेगा बहुत सस्ता ये स्कूटर, कीमत जान बना लेंगे खरीद का प्लान

March 19, 2022


नई दिल्लीः पिछले करीब 2 साल में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भारतीय ग्राहकों का टेस्ट चेंज होता नजर आ रहा है और तेजी से इन्हें अपनाया जा रहा है, खासतौर पर दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन. ऐसे में कंपनियां भी इस मौके को पूरी तरह भुनाना चाहती हैं और बड़े वाहन निर्माताओं के साथ-साथ लगभग हर महीने कई स्टार्टअप अपने नए-नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च कर रहे हैं.

इनमें से एक NIJ ऑटोमोटिव है जिसने ऐस्सेलेरो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. डुअल LED हेडलैंप के साथ ये काफी आकर्षक दिख रहा है, इसके अलावा LED DRLs और बूमरैंग स्टाइल के एलईडी इंडिकेटर्स भी यहां मिले हैं.

3 एलएफपी बैटरी पैक्स शामिल
कंपनी ने इस स्कूटर को इंपीरियल रैड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच में लॉन्च किया है. ऐस्सेलेरो प्लस के साथ क्रूज कंट्रोल जैसा फीचर दिया गया है जो लंबी दूरी तय करते समय काफी उपयोगी होता है.


ये स्कूटर बैटरी के चार कन्फिगरेशन में आया है जिनमें लेड-एसिड बैटरी और 3 एलएफपी बैटरी पैक्स शामिल हैं. एलएफपी बैटरी विकल्पों में 1.5 किलोवाट (48 वोल्ट), 1.5 किलोवाट (60 वोल्ट) और 3 किलोवाट के साथ 48 वोल्ट डुअल बैटरी सेटअल आते हैं.

ईको मोड पर सबसे ज्यादा 190 किमी रेंज
ऐस्सेलेरो प्लस को तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें ईको मोड पर सबसे ज्यादा 190 किमी रेंज स्कूटर को मिलती है. सिटी मोड में ये 140 किमी तक सिंगल चार्ज में चलता है. चुने गए लेड-एसिड बैटरी पैक के हिसाब से ऐस्सेलेरो और ऐस्सेलेरो प्लस की एक्सशोरूम कीमत 53,000 रुपये से 98,000 रुपये तक जाती है.

कंपनी इस साल के अंत तक मार्केट में अपना पांचवां इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी जिसका नाम आर14 होगा. ये स्कूटर तकनीकी रूप से बहुत एडवांस्ड होगा और इसकी रेंज भी सबसे ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Share:

Bank Rules: एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो तुरंत हो जाएं सावधान! पैसे कटने समेत होंगे ये बड़े नुकसान

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्ली: अगर आपके पास भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो ये जरूरी खबर पढ़ लें. मल्टीपल बैंक अकाउंट से आपको बड़े आर्थिक नुकसान के साथ कई अन्य परेशानियां भी हो सकती है. टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स भी सिंगल एकाउंट रखने की सलाह देते हैं उनका कहना है कि सिंगल बैंक अकाउंट रहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved