img-fluid

Palmistry: हाथ में ऐसी भाग्य रेखा होने पर इंसान होता है धनवान, तरक्की में लग जाते हैं चार चांद

March 19, 2022


नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक कोई इंसान जीवन में क्या बनेगा, उसकी आर्थिक स्थिति कैसी होगी ये सब हथेली की रेखाओं से पता लगाया जा सकता है. इसके साथ ही हाथ की रेखाओं से वर्तमान, भूत और भविष्य के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके अलावा हथेली की रेखाएं शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में भी संकेत देती है. हथेली की अच्छी भाग्य रेखा धन-वैभव, सुख, संपदा और ऊंचा पद का संकेत देती है.

ऐसे करें भाग्य रेखा की पहचान
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जब कोई रेखा हथेली के मूल भाग (मणिबंध) से शुरू होकर सीधे मध्यमा उंगली तक जाती है उसे भाग्य रेखा करते हैं. हर इंसन की हथेली में भाग्य रेखा अलग-अलग होती है. किस व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा सीधी लंबी होती है, जबकि किसी के हाथ में कटी-टूटी हुई भाग्य रेखा होती है. इन सभी भाग्य रेखाओं पर अलग-अलग विचार किया जाता है.


होते हैं अकूच संपत्ति के मालिक
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की हथेली में भग्य रेखा सीधी चलकर शनि पर्वत तक जाती है, वे बहुत अधिक किस्मत वाले होते हैं. साथ ही ऐसा व्यक्ति महत्वाकांक्षी और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहता है. इसके अलावा ऐसा व्यक्ति अकूत धन-संपत्ति के मालिक होता है. ऐसे लोगों को नौकरी में ऊंजा कद और मान-सम्मान मिलता रहता है.

कटी हुई भाग्य रेखा देती है कष्ट का संकेत
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर कोई रेखा शनि पर्वत पर पहुंचकर बंट जाए, साथ ही गुरु पर्वत (तर्जनी उंगीली के नीचे) पहुंच जाए तो इंसान परोपकारी और दानवीर होता है. वहीं जिस स्थान पर भाग्य रेखा कटी हुई होती है जीवन के उस पड़ाव में कष्टों का सामना करना पड़ता है.

Share:

एक चार्ज में 190 KM तक चलेगा बहुत सस्ता ये स्कूटर, कीमत जान बना लेंगे खरीद का प्लान

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्लीः पिछले करीब 2 साल में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भारतीय ग्राहकों का टेस्ट चेंज होता नजर आ रहा है और तेजी से इन्हें अपनाया जा रहा है, खासतौर पर दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन. ऐसे में कंपनियां भी इस मौके को पूरी तरह भुनाना चाहती हैं और बड़े वाहन निर्माताओं के साथ-साथ लगभग हर महीने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved