• img-fluid

    राजधानी में लोगों ने दो साल के बाद खुलके खेली होली

  • March 19, 2022

    • एक दूसरे पर डाला रंग और उड़ाया गुलाल, निकला चल समारोह

    भोपाल। पिछली दो होली कोरोना काल में गुजरी। इस वजह से कोई भी होली नहीं खेल पाया। लेकिन कोरोना का संकट काल गुजरने के बाद इस बार बच्चे, बूढ़े और सभी एक साथ होली खेलने घरों से निकल आए। सुबह से ही लोगों के हाथों में गुलाल व रंग थे और खुलकर एक दूसरे को रंग रहे थे। लोगों के चेहरें पर खुशियां देखते ही बन रही थी। खासतौर से बच्चों में होली खेलने को लेकर काफी उत्साह था। उधर शहर में चल समारोह निकाला गया जहां जमकर रंग बरसे। राजधानी में होली पर नगर निगम ने विशेष सफाई की। चल समारोह निकलने के बाद निगम ने सड़कों की सफाई की गई। इससे करीब 100 टन कचरा ज्यादा निकला। रंगपंचमी पर भी ऐसा ही करेंगे। ताकि, सड़कें और गली-मोहल्ले साफ रहे। रंगपंचमी के बाद कभी भी स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए बाहर से टीमें आ सकती हैं। ऐसे में निगम का पूरा फोकस सफाई पर है। इसके चलते होली पर चल समारोह निकलने के बाद सफाईकर्मी सफाई में जुट गए। शाम तक सड़कें साफ कर दी गई। वहीं, रात में फिर से सफाई की।


    इन इलाकों में निकले चल समारोह
    पीर गेट, सिंधी मार्केट, जुमेराती पोस्ट ऑफिस, जनकपुरी, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, इतवारा, चिंतामन चौराहा, चौक बाजार, लखेरापुरा आदि स्थानों से निकले चल समारोह के समापन के बाद तुरंत इन सड़कों की सफाई की गई। होली के बाद अब रंगपंचमी को लेकर प्लानिंग तैयार की गई है। हर जुलूस या चल समारोह के पीछे सफाईकर्मियों की टीमें लगाई जाएगी, जो सफाई करती हुई चलेगी। बता दें कि रंगपंचमी पर छोटे-बड़े करीब 20 चल समारोह या जुलूस निकाले जाते हैं।

    Share:

    पोषण स्तर सुधारने होगी स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा

    Sat Mar 19 , 2022
    सुपोषित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने प्रदेश में 21 से अभियान भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सुपोषित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। स्पर्धा का उद्देश्य प्रदेश के 0 से 6 वर्ष तक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved