img-fluid

त्रिपुरा, ओडिसा, उत्‍तराखण्‍ड और मध्‍य प्रदेश में होली का जश्‍न बदला मातम में, हुईं ये दुखद घटनाएं

March 19, 2022


दिल्‍ली । उत्तरी त्रिपुरा (Tripura) के अंबासा (Ambassa) में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के परिवारों से ताल्लुक रखने वाले 13 से 16 साल के तीन किशोर एक नहर में डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों बच्चे होली मनाने के बाद नहर में नहाने गए और डूब गए. बाद में बच्चों को नहर से निकालकर तुरंत सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों लड़कों के पिता 138 बटालियन बीएसएफ (138 Battalion BSF) के जवान हैं, जिसका मुख्यालय धलाई जिले के अंबासा में है. इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Chief Minister Biplab Kumar Deb) ने गहरा दुख व्यक्त किया है.



वहीं, ओडिशा के जाजपुर जिले में होली मनाने के बाद खारसरोटा नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई और अन्य चार लापता हो गए. सात युवक होली खेलने के बाद आज दोपहर बादसुआरा गांव के पास मंगला घाट पर नदी में नहाने गए. हालांकि, सरपंच अनुपमा बिस्वाल ने कहा कि वे नदी की तेज धारा में बह गए. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. जाजपुर शहर थाना के अजय जेना ने कहा कि बचाए गए एक व्यक्ति को जाजपुर अस्पताल ले जाया गया है.

इसके अलावा एक बड़ी घटना मध्य प्रदेश में भी घटी। जहां व्यापारिक नगरी इंदौर में होलिका दहन के बाद एक युवक गीत-संगीत की धुनों में इस तरह डूबा कि उसे अपना ही ख्याल नहीं रहा और नाचते-नाचते खुद के सीने पर चाकू मार लिए. खून बहुत ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई. यह घटना बाणगंगा थाने के कुशवाहा नगर की है. यहां गुरुवार की रात को होलिका दहन के बाद लोग डीजे पर थिरक रहे थे.

इसी दौरान गोपाल सोलंकी नामक युवक अपने दोस्तों के साथ मस्त होकर नाच रहा था, उसके हाथ में चाकू था और नाचते-नाचते उसने चाकू से अपने सीने पर कई वार किए. चाकू से गहरा घाव हुआ और खून बहने लगा. गेापाल के सीने से खून बहता देख, उसे अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान काफी खून बह चुका था, हालत गंभीर थी. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो वह फिल्मी अंदाज में चाकू लेकर नाच रहा था.

इसी प्रकार से होली पर्व के अवसर पर उत्तराखंड के चंपावत जनपद अंतर्गत बनबसा नगर से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। चंपावत जिले के बनबसा के चंदनी ग्राम सभा में हुड्डी नदी में नहाते वक्त 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों ही बच्चे अपने घरों से होली पर्व के अवसर पर अपने घर के पास ही बह रही हड्डी नदी में नहाने को गए थे जहां पर यह दुखद घटना सामने आई है। बच्चों की त्योहार के दिन मौत की सूचना से बनबसा क्षेत्र में शोक की लहर है।

इस पूरे दुखद घटनाक्रम के अनुसार बनबसा के चंदनी हुड्ढी नदी में होली त्यौहार के अवसर पर भजनपुर बनबसा निवासी वियोम चंद सोराड़ी उम्र 16 वर्ष पुत्र त्रिलोक चंद सोराड़ी व रितेह बटोला उम्र 17 वर्ष पुत्र महेंद्र बटोला नियर बैंक ऑफ बड़ौदा बनबसा होली त्योहार पर चंदनी ग्राम सभा के किनारे बहने वाली हुड्डी नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान अचानक रितेह बडोला के गहरे पानी मे डूबने की वजह से उसे बचाने को वियोम सोराडी भी गहरे पानी में उतर गया।लेकिन पानी अधिक गहरा होने की वजह से दोनो ही बच्चे पानी में डूबने लगे। दोनों को डूबता देख उनके एक अन्य साथ ने गांव की तरह दौड़ लगा चिल्लाना शुरू किया।लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते दोनो डूब चुके थे।

Share:

इन देशों में कोरोना फिर पसार रहा अपने पैर, कहीं कड़ी पाब‍ंदियाँ तो कहीं लॉकडाउन

Sat Mar 19 , 2022
शंघाई। कोविड -19 के मामलों (Covid-19 Cases) में थोड़ी राहत के बाद दुनिया भर के देशों में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(World Health Organization) के अधिकारियों ने कहा है कि सात मार्च से 13 मार्च के बीच संक्रमण के एक करोड़ से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved