नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के लिए फ्रेंचाइजियों की तरफ से जर्सी लॉन्च करने का सिलसिला जारी है। पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने भी अपनी नई जर्सी की पहली झलक दिखा दी है। एसआरएच ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कप्तान केन विलियमसन की तस्वीर शेयर करते हुए जर्सी को फैंस के साथ शेयर किया। जर्सी में कुछ अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है लेकिन इसपर टीम के नए स्पांसर का नाम लिखा है।
हैदराबाद की तरफ से शेयर की गई तस्वीर में कप्तान विलियमसन नई जर्सी के साथ एक हाथ में हेलमेट और दूसरे में बल्ला पकड़े नजर आ रहे हैं। सनराइजर्स की टीम में इस बार बड़े स्तर पर बदलाव हुए हैं जिसमें डेविड वॉर्नर और राशिद खान जैसे उनके पुराने स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।
एसआरएच के लिए पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा था और वह आखिरी पायदान पर रही थी। टीम ने अपने सबसे सफल खिलाड़ी और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को भी बाहर कर दिया था और फिर उन्हें नीलामी में रिटेन भी नहीं किया, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ। हालांकि फैंस को नए खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीम ने इस बार एडेन मार्करम, निकोलस पूरन और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।
हैदराबाद का कोचिंग स्टाफ इस बार काफी दमदार है। इसमें कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा बल्लेबाजी, डेल स्टेन गेंदबाजी कोच हैं तो वहीं मुथैया मुरलीधरन स्पिन गेंदबाजी कोच हैं। टॉम मूडी को फ्रेंचाइज़ी ने अपना मुख्य कोच बनाया है। टीम का पहला मुकाबला 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved