img-fluid

OIC पर भारत ने साधा निशाना, पाकिस्‍तान में हुर्रियत कान्फ्रेंस को किया आमंत्रित

March 18, 2022


नई दिल्ली । भारत (India) ने अगले सप्ताह इस्लामाबाद में होने वाली इस्लामिक सहयोग संगठन Islamabad Organization of Islamic Cooperation (OIC) की बैठक में भाग लेने के लिए हुर्रियत कान्फ्रेंस ( Hurriyat Conference) को आमंत्रित किए जाने को लेकर संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (Foreign Ministry Spokesperson) अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा, ‘‘ हम ओआईसी से उम्मीद करते हैं कि वह भारत-विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद में संलिप्त रहने वालों को प्रोत्साहित न करे.”

ओआईसी   (OIC) की बैठक में हुर्रियत कान्फ्रेंस को आमंत्रित किए जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, जो देश की एकता को नष्ट करने का प्रयास है और सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती हैं.



बागची ने कहा, ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओआईसी विकास संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे के अनुसार काम कर रहा है.” प्रवक्ता ने पाकिस्तान के परोक्ष संदर्भ में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओआईसी महत्वपूर्ण विकास गतिविधियों पर ध्यान देने की बजाय एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे से मार्गदर्शित हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बार-बार ओआईसी से कहा है कि वह भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए अपने मंच का इस्तेमाल निहित स्वार्थी तत्वों को प्रदान करने से बचे.” बागची से उन खबरों के बारे में पूछा गया था जिसमें ओआईसी द्वारा आल पार्टी हुर्रियत कान्फ्रेंस को 23 एवं 25 मार्च को इस्लामाबाद में होने वाले उसकी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था.

Share:

रूस ने यूक्रेन को कर दिया बर्बाद, रूस की बमबारी में खारकीव के पास 21 लोगों की मौत; एक्ट्रेस की भी गयी जान

Fri Mar 18 , 2022
कीव। रूस के यूक्रेन पर हमले (Russia’s attack on Ukraine) जारी है। गुरुवार को खारकीव के पास मेरेफा में एक स्कूल पर रूसी बमबारी में 21 लोगों की मौत (21 killed in Russian bombing) हो गई। यूक्रेन(Ukraine) की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में 25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 10 की हालत गंभीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved