भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल ( Bhopal) की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (National Law Institute University) में यौन शोषण मामला (sexual Abuse) फिर से नया टर्न लेता दिखाई दे रहा है। यूनिवर्सिटी के छात्र एफआईआर (FIR) कराने महिला थाने पहुंचे। इससे पहले शनिवार 12 मार्च को स्टूडेंट्स (Students) ने शिकायत वापस ले ली थी। इससे लग रहा था कि मामले का पटाक्षेप हो गया है। यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर महंती (Accused Professor Mahanti) इस्तीफा भी दे चुके हैं।
गौरतलब है कि इस मामले में बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस अधिकारियों को कहा था कि किसी महिला अधिकारी को टीम में शामिल कर जांच कराई जाए और छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved