नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरिया गणराज्य के नव निर्वाचित राष्ट्रपति यून सुक-योल के साथ फोन पर बात की है । इस दौरान, प्रधानमंत्री ने यून को कोरिया गणराज्य के हाल के राष्ट्रपति चुनावों में मिली उनकी जीत पर बधाई दी।
सूत्रों की मानें तो इन दोनों राजनेताओं ने विशेष रूप से वर्तमान वैश्विक संदर्भ में भारत-कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी को और व्यापक एवं मजबूत करने के महत्व पर सहमति व्यक्त की। साथ ही अनेक मामलों को लेकर आपसी चर्चा करते हुए दोनों ओर से आवश्यक पहल करने पर जोर दिया गया।
उन्होंने कई अलग-अलग मुद्दों पर भी चर्चा की, जिनमें त्वरित द्विपक्षीय सहयोग की संभावना भी शामिल रहा और दोनों राजनेता इस उद्देश्य के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। दोनों ने अगले साल भारत और कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ को संयुक्त रूप से मनाने की अपनी इच्छा पर भी बल दिया। प्रधानमंत्री ने महामहिम यून को अपनी सुविधानुसार जल्द से जल्द भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved