• img-fluid

    “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस लंदन” ने किया नीमच के युवक को सम्मानित, जाने इनकी उपलब्धियां

  • March 17, 2022

    नीमच। नीमच जिले के ग्राम कुचड़ोद (Village Kuchdod in Neemuch district) निवासी एक युवा ने अपनी कला से सबको आकर्षित किया है। युवा राहुल कुमार लौहार (Rahul Kumar Lohar) ने कोरोना से मृत भारत (dead india) सहित विदेशी 44 डॉक्टरों के चित्र को मिनी फेस मास्क पर उकेरकर उन्हें श्रदांजली दी है। इस बेहतरीन कला के प्रदर्शन के लिए राहुल को वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली कई संस्थाओं ने मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    हाल ही में इंदौर में आयोजित एक विशेष समारोह में राहुल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन (world book of records london) की ओर से अवार्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। चित्रकार राहुल ने कोरोना जैसी महामारी (corona pandemic) में मानव जीवन को बचाने में भूमिका निभाने वाले देश-विदेश के 44 डॉक्टरों के हूबहू चित्र मास्क पर बनाए थे। इस चित्र में भारत माता के हाथों में कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लेकर कोरोना का संहार करते दर्शाया गया है। उनकी इस कलाकारी ने काफी ख्याति बटोरी। जिसके लिए राहुल को इंदौर में आयोजित समारोह (Ceremony held in Indore) में सम्मानित किया गया।


    आयोजित समारोह के दौरान युडेक्स इंटरनेशनल स्विट्जरलैंड के चेयरमैन विली जेजलर, लद्दाख के भिक्षु संगसेना, पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की पुत्री समाजसेवी उमा तिवारी, बांग्लादेश की रोमन स्मिता, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विधायक संजय शुक्ला सहित ख्यात चित्रकारों के हाथों राहुल का सम्मान किया गया है।

    राहुल को बचपन से चित्रकारी का शौक था। ग्रामीण परिवेश (rural setting) में रहने के बाद भी उनकी आधुनिक चित्रकारी हर किसी को आकर्षित करती है। राहुल के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं थीम की पेंटिग पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) उनकी पीठ थपथपा चुके हैं। उनकी बेहतरीन चित्रकारी की वजह से उन्हें जर्मनी में अपनी चित्रकारी का प्रदर्शन करने का अवसर मिल चुका है। आपको बता दें कि राहुल ने अपनी उपलब्धि को लेकर कहा कि उन्हें प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि उनकी कला को उचित सम्मान मिलेगा। अब तक राहुल की कलाकारी पर कई उचित सम्मान और पुरस्कार मिल चुका है।

    Share:

    VIP नंबर के नाम पर 500 लोगों को ठगा, घोटाले की राशि जान चौक जायेंगे आप

    Thu Mar 17 , 2022
    जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) में 3 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। दरअसल, बड़ी, पापड़ और अचार (Badi, Papad and Pickles) बेचने वाले युवकों ने करीब 500 लोगों को तीन करोड़ रुपए का चूना लगाया है। आपको बता दे की यह मामला देश की प्रतिष्ठित मोबाइल सिम कंपनी (reputed mobile sim company) से जुड़ा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved