img-fluid

क्षीरसागर कुंड में आज सुबह महिला की तैरती लाश मिली

March 17, 2022

  • मृतका अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में रहती थी-कोरोना पीडि़त होने के बाद शरीर में जलन से परेशान थी

उज्जैन। आज सुबह क्षीरसागर कुंड में एक महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची और तालाब से मृतका का शव बाहर निकला। कुछ देर में ही उसकी पहचान अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी निवासी के रूप में हुई। परिजन भी आ गए थे और उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वह कोरोना संक्रमित हो गई थी और तभी से शरीर में जलन होने से परेशान थी। कोतवाली थानाप्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि क्षीरसागर कुंड में एक महिला की लाश तैर रही है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तैराकों को बुलवाकर शव को पानी से बाहर निकवाया गया।



कुछ देर में सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी निवासी मृतका के परिजन मौके पर आ गए और उन्होंने मृतका की पहचान कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम गीताबाई पति छोटेसिंह चौहान उम्र 65 साल है। मृतका की बेटी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी माँ कोरोना पॉजीटिव हो गई थी और उपचार के बाद ठीक हो चुकी थीं लेकिन तभी से वे शरीर में जलन होने की समस्या से परेशान थीं। 15 मार्च को वह घर से निकली थी और उसके बाद से उनका पता नहीं चल रहा था। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चिमनगंज मंडी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने शराब बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुँचाया जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Share:

सहजयोग प्रणेता श्रीमाताजी निर्मला देवी के 99वें जन्मोत्सव पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल करेंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ

Thu Mar 17 , 2022
उज्जैन। सहजयोग प्रणेता परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी का 99वां जन्मोत्सव 19 से 21 मार्च तक माताजी की जन्मभूमि छिंदवाड़ा में धूमधाम से मनाया जाएगा। इन तीन दिनों में लिंगा स्थित शिव पर्वत पर ध्यान, सेमीनार, सांस्कृतिक आयोजन और भजन संध्या होगी। देश-दुनिया के सहजयोग इस आयोजन में शामिल होंगे। 20 मार्च की शाम छत्तीसगढ़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved