img-fluid

कान्यकुब्ज नगर में तडक़े चार बजे, धमाके के साथ फूटी नर्मदा, घर-बेसमेंट और कारखाने डूबे

March 17, 2022

  • सुबह-सुबह क्षेत्र के लोग हैरत में पड़े, इतना पानी कहां से आया

इंदौर। आज तडक़े चार बजे कान्यकुब्ज नगर में नर्मदा की मेन ट्रंकलाइन फूटने के कारण पूरा क्षेत्र पानी से लबालब हो गया। घरों, दुकानों से लेकर कई कारखानों और बेसमेंट में पानी-पानी नजर आ रहा था। अचानक घरों में पानी भरने से लोग हैरत में पड़ गए। बाद में नर्मदा प्रोजेक्ट की टीम सुधार कार्य के लिए पहुंची।

बीएसएफ के सामने कान्यकुब्ज नगर में नर्मदा की मेन ट्रंकलाइन का सुधार कार्य कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ था और अचानक आज सुबह चार बजे के लगभग लाइन जोरदार धमाके के साथ फूट गई और वहां से तेजी से पानी बहने लगा। आसपास के घरों और कई गलियों में पानी जमा हो गया था। यहां तक कि लोगों के किचन से लेकर कई कमरों में पानी भरने पर वे सुबह-सुबह उठकर पानी निकासी में लग गए।


आसपास की कई मल्टियों के बेसमेंट और रेडीमेड के कुछ कारखानों में भी पानी भरने से रहवासियों को ज्यादा दिक्कत हुई। सुबह-सुबह अचानक आई आफत से लोग हैरान थे और कई ने निगम के कंट्रोल रूम और अन्य अफसरों को फोन लगाकर सूचना दी। अधिकारियों का कहना है कि मेन ट्रंकलाइन होने के कारण पानी का प्रवाह तेज था, जिसके चलते आसपास के कई इलाकों में पानी भर गया। लाइन सुधार का कार्य शुरू करा दिया गया है। दूसरी ओर गलियों में जमा हुए पानी की निकासी के लिए निगम ने झोनलों से मोटर पंप बुलवाए हैं।

Share:

INDORE : डिप्टी रेंजर के बेटे की संदिग्ध मौत

Thu Mar 17 , 2022
तनाव और बीमार रहने की बात आ रही सामने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा इंदौर। मूसाखेड़ी क्षेत्र में रहने वाले डिप्टी रेंजर के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है, ताकि मौत के कारण का पता चल सके। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि दीपक पिता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved