भोपाल। पुराने शहर में 125 साल से निकल रहा होली व रंगपंचमी पर चल समारोह इस बार दोगुने उत्साह के साथ निकलेगा। दो साल से कोरोना के कारण चल समारोह नहीं निकाले गए थे। इस बार करोना कम होने से सारी पाबंदिया हटने से बड़ा चल समारोह निकलेगा। ढोल-नगाड़े, डीजे की धुन पर नाचते-झूमते हुरियारे गली-गली रंग बरसाते हुए निकलेंगे। पांच किलोमीटर तक निकलने वाले चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन के टैंकरों से रंग हुरियारों पर बरसाया जाएगा। गुलाल भी उड़ाया जाएगा। चल समारोह में 15 डीजे व ढोल-ढमाके रहेंगे। एक रथ रहेगा, जिसमें तीन अलग-अलग झांकियां रहेंगे। राधा-कृष्ण होली खेलते हुए नजर आएंगे। होली के गीतों पर हुरियारे नृत्य करेंगे।
होली पर ऐसे निकलेगा समारोह
चल समारोह के संयोजक प्रियेश सक्सेना ने बताया कि होली पर शुक्रवार को चल समारोह पुराने शहर के दयानंद चौक से शुरू होगा, जो जुमेराती, घोड़ा निक्कास, कुंदन नमकीन चौराहा, मंगलवारा, ट्रांसपोर्ट सड़क, इतवारा, चौक, लखेरापुरा, सोमवारा भवानी चौक, सिंधी मार्केट से जनकपुरी जवाहर चौक तक पहुंचकर संपन्न होगा।
रंगपंचमी चल समारोह
रंगपंचमी चल समारोह के संयोजक शैलू अग्रवाल ने बताया कि रंग पंचमी चल समारोह सुभाष चौक से शुरू होगा, जो लोहा बाजार, जुमेराती, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा, भवानी चौक, लखेरापुरा, चौक, इतवारा, ट्रांसपोर्ट सड़क, मंगलवारा, घोड़ा निक्कास, छोटे भैया कार्नर से हनुमानगंज तक जाएगा। यहां पर चल समारोह का समापन होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved