img-fluid

UP में योगी राजः आठ हिस्ट्रीशीटर बदमाश पहुंचे थाने, अपराध नहीं करने की खाई कसम

March 17, 2022

सहारनपुर। कानून व्यवस्था के मुद्दे (law and order issues) पर विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में भाजपा (BJP) को फिर से प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से अपराधियों के हौसले (criminals’ spirits) पस्त हैं। पुलिस का खौफ उनके सिर चढ़ कर बोल रहा है। सहारनपुर जनपद के चिलकाना थाने में 13 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों (13 history sheeter criminals) के आत्मसमर्पण करने के अगले ही दिन गागलहेड़ी थाने में भी आठ हिस्ट्रीशीटरों ने पहुंचकर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है।


एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि दोपहर के वक्त थाने के आठ हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़ कर थाने पहुंचे। उन्होंने भविष्य में अपराध न करने की कसम खाते हुए अपराधों में संलिप्त अपराधियों की जानकारी देने एवं पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि वे पुलिस के संपर्क में रहेंगे, जब भी पुलिस उन्हें बुलाएगी वे थाने आ जाएंगे। थाना पुलिस ने उन्हें सख्त हिदायत देकर समाज में ईमानदारी व शांति से जीवन यापन करने की हिदायत दी।

थाने आने वाले हिस्ट्रीशीटरों में इरफान पुत्र यामीन उर्फ यासीन निवासी ग्राम हरौड़ा अहतमाल, सन्दीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी बहेड़ी गुर्जर, रागिब पुत्र रियाज निवासी भगवानपुर रोड, गागलहेड़ी, माशूक पुत्र मंजूर निवासी गागलहेड़ी, ईनाम पुत्र जिन्दा निवासी हरौड़ा अहतमाल, शिवनाथ उर्फ सनाथ उर्फ निनाथ पुत्र हरदेवा निवासी ग्राम दिनारपुर, साजिद पुत्र निसार निवासी हरौड़ा मुस्तकम, गुलशेर पुत्र शमशाद निवासी हरौड़ा मुस्तकम शामिल हैं।

Share:

जापान में मेट्रो पटरी से उतरी, दो लोगों की मौत, 20 लाख घरों में छाया अंधेरा

Thu Mar 17 , 2022
टोक्यो। जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में आज भूकंप (Earthquake Today) के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, रात लगभग 8.06 बजे जापान के टोक्यो से 297 किमी उत्तर पूर्व में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इतनी तेज तीव्रता वाले भूकंप के बाद पूर्वोत्तर तट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved