–एटीएफ की कीमत 18 फीसदी बढ़कर एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के पार
नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia war) के बीच जारी युद्ध का चौतरफा असर दिखने लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल की कीमत (crude oil price) में तेजी के बीच एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) (Aviation Turbine Fuel (ATF)) के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को विमान ईंधन यानी एटीएफ की कीमत में 18.3 फीसदी तक का इजाफा किया है।
इस बढ़ोतरी के साथ विमान ईंधन की कीमत पहली बार एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर को पार कर गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एटीएफ का दाम 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 18.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,10,666.29 रुपये प्रति किलोलीटर के स्तर पर पहुंच गया है, जो अबतक का रिकॉर्ड स्तर है।
इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एटीएफ के दाम क्रमश: 109,119.83 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 114,979.70 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 114,133.73 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत में इस साल छठी बार बढ़ोतरी की है। कच्चे तेल कीमत पिछले हफ्ते 14 साल के उच्चतम स्तर करीब 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी।
उल्लेखनीय है कि एटीएफ की कीमत अगस्त, 2008 में 71,028.26 रुपये प्रति किलोलीटर थी, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 147 डॉलर प्रति बैरल पर थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved