सागर । शहर के तिलकगंज (Tilakganj) इलाके में स्थित एक तेल गोदाम (oil warehouse) में लगी भीषण आग पर लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए सागर सहित सेना, बीना रिफाइनरी और जिलेभर की फायर ब्रिगेड लगी रहीं।
बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे तिलकगंज इलाके में स्थित एक तेल गोदाम (oil warehouse) में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियों के साथ अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम 5:30 बजे तक काबू पा लिया गया। बताया गया कि दिनभर कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो दर्जन फायर ब्रिगेड की मदद से पानी और करीब 40 कैन फॉग का इस्तेमाल कर आग (oil warehouse) को नियंत्रित किया गया। आग की लपटें कम होने पर भवन की दीवारों को गिरा कर अंदर के हिस्से में पानी डालने का काम किया जा रहा है। दोपहर में पुलिस अधीक्षक तरुण नायक भी मौके पर पहुंचे, जबकि शाम के समय कलेक्टर दीपक आर्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगजनी की स्थिति को देखा।
तिलक गंज के एसआर ट्रेडर्स के संचालक सुरेश चंद जसवानी का यह गोदाम बताया जा रहा है, जिसमें हजारों लीटर तेल और घी का भंडारण किया गया था। तीन माले की इस बिल्डिंग में तेल और घी के कारण देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि बिल्डिंग से उठने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। वहीं, बिल्डिंग से लगा ही लकड़ी का टाल भी था, जहां बिल्डिंग से बहकर निकला तेल पहुंच गया था । जिसके बाद प्रशासन ने ऐहतियातन टाल की लकड़ी और आसपास के मकानों को खाली कराकर दूसरी जगह शिफ्ट किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved