वाशिंगटन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कनाडा के सांसदों से रूस की सेना से बचाव के लिए लड़ाकू विमान (fighter plane) उपलब्ध कराने की मांग की है।
जेलेंस्की Zelensky) मंगलवार को कनाडा के सांसदों को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। जेलेंस्की ने कनाडाई सांसदों से अपील की कि यूक्रेन के हवाई मार्ग को नो फ़्लाई ज़ोन घोषित किया जाना उनकी सुरक्षा के लिए अहम पहलू है। इसके लिए नाटो और अमेरिका पर दबाव बनाए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि आज उनके घर में आग लगी है, यही आग कल कनाडा के बड़े शहरों वैनकूवर, ओटावा और मोंट्रीयाल में लगती है तो क्या वे सुरक्षा की मांग नहीं करते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved