img-fluid

Lava ने भारत में लॉन्‍च किया नया Probuds 21 इयरबड्स, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

March 16, 2022

नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता घरेलू कंपनी Lava ने अपना नया ईयरबड्स Lava Probuds 21 लॉन्च कर दिया है। Lava Probuds 21 को Gaana Plus के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। Lava Probuds 21 में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर एचडी साउंड क्वॉलिटी का दावा किया गया है। Lava Probuds 21 की बैटरी को लेकर पूरे 45 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।


Lava Probuds 21 की कीमत
Lava Probuds 21 की कीमत 1,499 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री लावा के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से हो रही है। Lava Probuds 21 को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। Lava Probuds 21 खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने के लिए Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसकी कीमत 199 रुपये है।

Lava Probuds 21 की स्पेसिफिकेशन
Lava Probuds 21 में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर है। इसके साथ गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 है। इसमें वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी भी है। प्रत्येक बड्स को लेकर 9 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है और चार्जिंग केस से बड्स को पांच बार चार्ज किया जा सकता है।

प्रत्येक बड्स में 60mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। Lava Probuds 21 का फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hzसे 20,000Hz है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसमें टच कंट्रोल दिया गया है। प्रत्येक बड्स का वजन 51 ग्राम है।

Share:

पंजाब के विकास के लिए साथ मिलकर काम करेंगे, PM मोदी ने दी पंजाब CM भगवंत मान को बधाई

Wed Mar 16 , 2022
नई दिल्ली। बुधवार को पंजाब के नए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann Oath) ने शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटखड़कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें बधाई दी और कहा कि पंजाब के विकास के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved