• img-fluid

    Share Market: शेयर बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स में 1039 अंकों की जोरदार तेजी, निफ्टी भी उछला

  • March 16, 2022


    नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर बढ़त में कारोबार करते हुए जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1039 अंकों की बढ़त या 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 56,817 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 312 अंक या 1.87 फीसदी की उछाल के साथ 16,975 के स्तर पर बंद हुआ।

    इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 685 अंक की तेजी के साथ 56,462 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 196 अंक उछलकर 16,859 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1047अंक की उछाल के साथ 56,824 के स्तर तक पहुंचा था।


    जबकि एनएसई के निफ्टी ने भी 315 अंक की जोरदार तेजी के साथ 16,978 का आंकड़ा छुआ था। इससे पहले बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शुरुआती बढ़त गंवाते हुए शेयर बाजार बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ था।

    बाजार में मंगलवार को जो जोरदार गिरावट आई उसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 2.61 लाख करोड़ रुपये घट गई। बाजार में कमजोर रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,61,145.72 करोड़ रुपये घटकर 2,51,66,630.06 करोड़ रुपये पर आ गया।

    Share:

    मार्केट में धूम मचानें आ गया iQOO का धांसू 5G फोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

    Wed Mar 16 , 2022
    नई दिल्ली. iQOO ने अपना नया iQOO Z6 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. नए स्मार्टफोन को इसके प्राइस सेगमेंट में सबसे तेज 5G हैंडसेट के रूप में बाजार में उतारा जा रहा है. फोन का डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फोन में 6.58-इंच का डिस्प्ले, 5,000mAh की दमदार बैटरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved