• img-fluid

    यूक्रेन में फंसे 3 भारतीयों को रूसी सैनिकों ने बचाया, सुरक्षित भेजा भारत

  • March 16, 2022

    कीव। यूक्रेन पर रूस के हमले(Russia Ukraine War) के बाद पहली बार रूसी सैनिकों (Russian Army) की मदद से यूक्रेन के शहरों(Ukrainian cities) में फंसे भारतीयों को सुरक्षित (Indian) निकाला गया है. रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण यूक्रेन के खेरसॉन शहर में फंसे तीन भातीयों को रूसी सैनिकों ने रेसक्यू (Russian soldiers rescue three Indians) किया है. इसके बाद मॉस्को में भारतीय दूतावास ने सिम्फ़रोपोल (क्रीमिया) और मॉस्को के रास्ते इन तीन भारतीयों (1 छात्र और 2 कारोबारियों) को देश भेजा है.
    मॉस्को में दूतावास के एक राजनयिक ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि, “हमने सिम्फ़रोपोल के लिए बस की व्यवस्था की. इसके बाद ट्रेन के जरिए तीनों भारतीयों को मॉस्को तक लाया गया और फिर मॉस्को से उन्हें भारत के लिए भेजा गया है. इनमें से 1 छात्र चेन्नई का है, जबकि दोनों कारोबारी अहमदाबाद के हैं.”



    बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने पर यूक्रेन में हजारों भारतीय फंस गए थे. भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत इन सभी को कई बार में बाहर निकाला. इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करके भारतीयों को वहां से निकालने में मदद मांगी थी. पुतिन ने भी भारतीयों की मदद का भरोसा दिलाया था. इसके बाद रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर के दौरान अधिकतर भारतीय निकल भी गए, लेकिन कुछ अब भी फंसे हैं. इन सबके बीच ऐसा पहली बार हुआ है जब रूसी सेना ने यूक्रेन क्षेत्र से भारतीयों को निकालने में मदद की है. पूर्वी सीमा और रूस के रास्ते भारतीयों के निकलने का यह पहला मामला है.

    Share:

    चीन ने खाली किया LAC का हॉट स्प्रिंग एरिया, भारत को नहीं हो रहा यकीन

    Wed Mar 16 , 2022
    नई दिल्ली। चीन (China) ने पहली बार दावा किया है कि पीएलए (PLA) ने एलएसी (LAC) पर हॉट स्प्रिंग एरिया (hot spring area) को खाली कर दिया है। हालांकि इस मामले के जानकार लोगों का कहना है कि चीन(China) झूठ बोल रहा है और पूर्वी लद्दाख के सभी इलाके अभी खाली नहीं किए गए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved