झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के झाबुआ जिले के थांदला (Thandla in Jhabua district) में आयोजित भगोरिया में शिरकत करने पहुंचे। यहां सीएम और उनकी पत्नी साधना सिंह (wife sadhna singh) ने पारंपरिक परिधान पहनकर ढाेल मांदल की थाप पर नृत्य किया। इस दाैरान सीएम के हाथ में तीर कमान था, जबकि साधना सिंह ने सिर पर बाेहलनी रखी हुई थी। भगोरिया में शामिल होने के बाद कार्यकर्ताओं से भेंट की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह (Sadhna Singh) का थांदला में नागरिकों ने भव्य और आत्मीय (gorgeous and soulful) स्वागत किया। सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए शिवराज जहां जाते हैं, वहां के रंग में रंग जाते हैं। ऐसा ही कुछ झाबुआ जिले के थांदला में तब देखने को मिला, जब चौहान पत्नी के साथ भगोरिया उत्सव में शामिल हुए। सीएम शिवराज भगोरिया मेले में खुली जीप में सवार होकर पहुंचे।
उनके इस रोड शो का भव्य स्वागत किया गया। शिवराज ने कहा कि भगोरिया महोत्सव (Bhagoria Festival) ने होली से पूर्व ही हर तरफ उत्साह, उल्लास और आनंद का रंग घोल दिया है। इस अनूठे उत्सव का देश-दुनिया के लोग हिस्सा बन रहे हैं। आज मुझे भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। जीवन आनंद से भर उठा है।
भाबोर ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह को हेलीपेड से डाक बंगला पहुंचे और पारंपरिक वेशभूषा (traditional costumes) पहनी। इसके बाद वे कार द्वारा बायपास से होते हुए पुरानी मंडी पहुंचे। यहां से ढोल- मांदल की थाप पर तेजाजी मंदिर होते हुए कुम्हारवाड़ा पहुंचे। जहां युवा मोर्चा द्वारा स्वागत किया गया। पिपली चौराहा पर जनजातीय विकास मंच, आजाद चौक में विभिन्ना संगठन और समाजों और जवाहर मार्ग पर जैन समाज द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद अस्पताल चौराहा पर मंच से मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन कर भगोरिया, होली, धुलेंडी की शुभकामनाएं दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved