• img-fluid

    मार्केट में जल्‍द दस्‍तक देगा Moto E32 स्‍मार्टफोन, जानें किन खूबियों से है लैस

  • March 15, 2022


    नई दिल्‍ली।
    लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) अपनी E-सीरीज लाइनअप के तहत एक नए स्‍मार्टफोन पर काम कर रही है। ऐसी खबरें हैं कि यह स्मार्टफोन Moto E32 हो सकता है, जिसे हाल ही में US FCC, EEC, Wi-Fi एलायंस और NBTC समेत कई सर्टिफ‍िकेशन वेबसाइटों पर देखा गया था। स्‍मार्टफोन लिस्टिंग से इस डिवाइस की कई डिटेल्‍स का पता भी चलता है, जो किफायती E-सीरीज पोर्टफोलियो की ओर इशारा करती हैं। हालांकि मोटोरोला ने अभी तक Moto E32 स्मार्टफोन से जुड़ी किसी भी डिटेल्‍स का ऑफ‍िशियली खुलासा नहीं किया है।

    MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, सर्टिफ‍िकेशन वेबसाइट Wi-Fi एलायंस में मॉडल नंबर XT2227-1 वाले स्मार्टफोन को शामिल किया गया है। वेबसाइट में चार और मॉडल- XT2227-2, XT2227-3, और XT2227-4 भी लिस्‍टेड हैं। ये एक स्मार्टफोन के कई वेरिएंट हो सकते हैं। यह लिस्टिंग स्मार्टफोन के मॉडल नंबर के बारे में नहीं बताती है। हालांकि NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट में मॉडल नंबर XT2227-3 को Moto E32 के रूप में लिस्‍ट किया गया है। हमने दोनों वेबसाइटों पर स्‍मार्टफोन की लिस्टिंग को वेरिफाई किया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, US FCC वेबसाइट में मोटोरोला स्मार्टफोन को डुअल-सिम 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट और 2.4GHz Wi-Fi नेटवर्क सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में इस स्‍मार्टफोन को 5,000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी लिस्‍ट किया गया है। रिपोर्ट बताती है कि FCC लिस्टिंग में ऑस्ट्रेलिया, चिली, EU, इंडिया, UK और UK के कंट्री कोड, चार्जिंग एक्सेसरीज के लिए लिस्‍ट हैं।


    इस बीच, नए मोटो स्मार्टफोन को EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्‍पॉट किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल नंबर XT222-4 वाले स्मार्टफोन को पैरेंट कंपनी Lenovo के तहत लिस्ट किया गया है, जबकि मॉडल नंबर XT2227-1 और XT2227-3 को मोटोरोला के तहत लिस्ट किया गया है। Gadgets 360 ने सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इन स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग को वेरिफाई किया है। एक बार फ‍िर याद दिला दें कि मोटोरोला ने अभी तक Moto E32 नाम के किसी स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल की घोषणा नहीं की है। हालांकि कई सर्टिफ‍िकेशन वेबसाइटों पर इसकी मौजूदगी से पता चलता है कि यह फोन आने वाले वक्‍त में लॉन्‍च किया जा सकता है। उम्‍मीद की जानी चाहिए कि जल्‍द इस फोन से जुड़ी कुछ और डिटेल्‍स हमें मिलेंगी।

    Share:

    Redmi K50 सीरीज मार्केट में इस दिन होगी लॉन्‍च, 120 वॉट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

    Tue Mar 15 , 2022
    नई दिल्‍ली। इलेट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) के ब्रैंड रेडमी (Redmi) ने पिछले महीने चीन में Redmi K50 गेमिंग एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्‍च किया था। कंपनी अब Redmi K50 सीरीज में बाकी फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 17 मार्च को एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस लॉन्‍च से कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved