img-fluid

जमीन से 35,000 फीट ऊपर छिपा है सच, बेहद दिलचस्प है अमिताभ, अजय और रकुल प्रीत की फिल्म का टीजर

March 15, 2022


मुंबई: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर काफी अच्छा है, इसमें आपको थ्रिलर और सस्पेंस दिखने वाला है और टीजर को देखने के बाद आप भी फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए और एक्साइटेड हो जाएंगे.

टीजर की शुरुआत होती है एक प्लेन से जो तूफान में फंसा हुआ दिखता है. प्लेन में रकुल और अजय साथ में बैठे होते हैं. दोनों को स्पीकर पर आवाज आती है बहुत बारीश हो रही है, कुछ भी नहीं दिख रहा है. वहीं अजय कहते हैं कि हमें ऐसी कोई इन्फॉर्मेशन नहीं मिली है. फिर अमिताभ बच्चन दिखते हैं जो कहते हैं कि जो चीज जितनी तेजी से ऊपर जाती है वो उतनी ही तेजी से नीचे भी आती है.

टीजर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘सच जमीन से 35 हजार फीट ऊपर छिपा है. देखें रनवे 34 का टीजर. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी.’

अजय ने की डायरेक्ट और प्रोड्यूस
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को अजय देवगन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया. अजय ने खुद इस फिल्म को लेकर एक बार कहा था कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और ये उनके लिए की वजहों से स्पेशल है.


सलमान खान ने भी किया प्रमोट
सलमान खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, मेरी अभी कोई फिल्म तैयार नहीं है इसलिए मैंने अजय देवगन से रिक्वेस्ट की वह ईद में आएं, ईदी देने के लिए. चलो इस ईद हम सब सेलिब्रेट करेंगे और देखेंगे रनवे34. फिल्म में बता दें कि अमिताभ, अजय और रकुल प्रीत के अलावा बोमन ईरानी और कैरी मिनाती भी अहम किरदार में हैं. कैरी मिनाती पॉपुलर यूट्यूबर हैं और इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं.

हीरोपंती से होगा क्लैश
फिल्म की जो रिलीज डेट है उसी दिन टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 भी रिलीज होने वाली है. टाइगर के साथ फिल्म में तारा सुतारिया भी हैं. तो इस दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को मिलेगी.

Share:

नर्सिंग की छात्रा का दोस्त ने किया अपहरण, बंधक बनाकर बलात्कार

Tue Mar 15 , 2022
पीडि़ता के गांव में आने-जाने के दौरान आरोपी की युवती से हुई थी दोस्ती भोपाल। गुनगा इलाके में नर्सिंग की छात्रा का बहला फुसला कर अपहरण करने के बाद उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी की मौसी पीडि़ता के गांव में रहती हैं। गांव में आने-जाने के कारण उसकी दोस्ती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved