नई दिल्ली। अगर आपको भी है चीजें रखकर भूल जाने की समस्या, अगर आप अपना पर्स, मोबाईल, गाड़ी की चाबी (purse, mobile, car key )या अन्य कोई कीमती सामान कहीं रख कर भूल जाते हैं, और जरुरत के समय लाख कोशिश के बाद भी आपको वो नहीं मिलता है तो हम आपको जिस प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं उससे आपकी चीजें भूलने की समस्या खत्म हो जाएगी। जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं ब्लूटूथ जीपीएस ट्रैकर (bluetooth gps tracker) के बारे में जिसे आप आसानी से अपने सामान के साथ अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
अपनी चाबियां, बैग, पर्स और अपनी खोई हुई वस्तुओं को अब रखकर भूल नहीं पाएंगे आप, अब बस एक वाया लिंक दबाएं और आपका फोन बजना शुरू हो जाएगा, भले ही वह साइलेंट मोड में हो। आपकी चाबी, बटुआ, चाबी का गुच्छा, बैग, सामान, टीवी रिमोट, मोबाइल फोन, कार की चाबियां, घर की चाबी, दस्तावेज़ फ़ोल्डर, कुत्ते के कॉलर या अन्य आसान का भी अब आप आसानी से पता लगा सकेंगे। तो देर किस बात की amazon से इस शानदार ट्रैकर को अभी आप ऑर्डर कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved