• img-fluid

    चंद्र दोष! से होते हैं डायबिटीज, अनिद्रा का शिकार, जानिए राहत पाने के उपाय

    March 15, 2022

    नई दिल्‍ली। कहते हैं कि आलस मनुष्‍य (lazy man) का सबसे बड़ा सत्रु होता है। एक थकान भरे दिन के बाद जब आप रात को घर लौटते हैं तो यकीनन डिनर के बाद जो दूसरी चीज आपको चाहिए वह होती होगी गहरी और अच्छी नींद। गहरी नींद ही आपको अगले दिन के लिए तैयार करती है, लेकिन क्या हो अगर आप दिनभर की थकान के बाद भी सो ही न पाएं, हालांकि ज्योतिष शास्त्र ग्रह-नक्षत्रों (astrology planets) की स्थितियों की गणनाओं के आधार पर स्‍वभाव-व्‍यवहार और भविष्‍य बताता है। ये ग्रह-नक्षत्र (constellation) हमारे जीवन के हर पहलू पर असर डालते हैं। फिर चाहे वो हमारी सेहत हो, रिश्‍ते-आर्थिक स्थिति, सफलता या सुख-दुख हों.  यदि ग्रहों की दशा ठीक न हो तो व्‍यक्ति इन सब मामलों में मुसीबतें उठाता है और यदि अच्‍छी हों तो शानदार सुखी जीवन जीता है।



    अनिद्रा-तनाव की समस्‍या
    ज्योतिष (astrology planets) में चंद्रमा को मन का कारक कहा गया है. इसके अलावा इसका संबंध मां और मामा से भी होता है। यदि कुंडली में चंद्रमा अशुभ हो तो जातक को मानसिक समस्‍याओं, नींद की कमी, निर्णय लेने में मुश्किल होने जैसी समस्‍याओं से जूझना पड़ता है। वह मानसिक तौर पर अशांत रहता है और आसानी से तनाव का शिकार हो जाता है।

    अशुभ चंद्रमा बनाता है इन बीमारियों का शिकार
    चंद्रमा कर्क राशि का स्‍वामी है. यह वृषभ में उच्च का और वृश्चिक राशि में नीच का होता है। इसकी मूल त्रिकोण राशि वृषभ है. वहीं इसके मित्र ग्रह सूर्य और बुध हैं। साथ ही शत्रु ग्रह राहु-केतु और सम ग्रह मंगल, गुरु, शुक्र और शनि हैं। चंद्रमा के अशुभ होने की स्थिति में जातक को शरीर में होने वाले जल संबंधी रोग होते हैं. जैसे- मूत्राशय संबंधी रोग होना. इसके अलावा मधुमेह (डायबिटीज), अतिसार (दस्त), अनिद्रा (नींद न आना), नेत्ररोग , विक्षिप्तता (पागलपन), पीलिया, मानसिक पीड़ा, मानसिक थकान, श्वास रोग (दमा), फेफड़ों के रोग हो सकते हैं।

    चंद्रमा के अशुभ फल से राहत पाने के उपाय

    •  यदि चंद्रमा अशुभ हो तो चांदी की अंगूठी में असली मोती धारण करना अच्‍छा होता है लेकिन इसके लिए विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लेना चाहिए।
    •  इसके अलावा चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने जेब में या पर्स में हमेशा रखना भी बहुत अच्‍छे फल देता है।
    •  चंद्रमा अशुभ हो तो अपनी मां को ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रसन्‍न रखें. उनके आशीर्वाद से जीवन में सब ठीक हो जाएगा।
    •  शुद्ध जल में कच्चा दूध मिलाकर रोजाना शिवलिंग का अभिषेक करें।
    •  हर पूर्णिमा को चंद्रमा को गाय के दूध की खीर का भोग लगाएं और फिर परिवार सहित खाएं।

    Share:

    बड़ी राहत, 100 डॉलर के नीचे कच्चा तेल

    Tue Mar 15 , 2022
    नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जारी युद्ध (war) के बीच एक राहतभरी खबर मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल (crude oil) की कीमत 100 डॉलर के नीचे पहुंची है। इसका असर भारतीय बाजारों (Indian markets) पर भी होगा। एक सप्ताह पहले कच्चे तेल के दाम 140 डॉलर प्रति बैरल के आसपास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved