नई दिल्ली। टाटा समूह के चेयरमैन (Chairman of Tata Group) एन. चंद्रशेखरन (N. Chandrasekaran) को एयर इंडिया का चेयरमैन (Chairman of Air India) नियुक्त किया गया है। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एयरलाइन के निदेशक मंडल ने एन. चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया है। एयरलाइन बोर्ड ने पिछले हफ्ते चेयरमैन के रूप में चंद्रशेखरन की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। हालांकि, टाटा संस ने अभी तक एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक की नियुक्ति नहीं की है।
दरअसल टाटा संस ने 14 फरवरी, 2022 को तुर्की एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ एवं प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त करने का ऐलान किया था। लेकिन, एक मार्च, 2022 को आयसी ने मीडिया में अपने बारे में छपी खबरों के बाद इस पद की पेशकश को ठुकरा दिया था।
उल्लेखनीय है कि टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पिछले महीने उस वक्त चर्चा में आए, जब उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का स्वामित्व हासिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद सरकार ने टाटा संस को आधिकारिक रूप से सौंपने का ऐलान किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved