img-fluid

क्‍या चाइनीज कंपनियों के साथ डेटा शेयरिंग कर रहा था Paytm ? जाने कंपनी ने क्या कहा

March 14, 2022

नई दिल्‍ली । पेटीएम कंपनी (Paytm Company) एक के बाद एक बड़ी मुसीबत में फंसती जा रही है। अब डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक का चाइनीज कंपनियों (chinese companies) के साथ डेटा शेयरिंग का मामला सामने आ रहा है। दरअसल, ब्लूमबर्ग के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एनुअल जांच में पाया गया कि कंपनी के सर्वर चाइना-बेस्ड फर्म के साथ जरूरी जानकारी शेयर कर रहे थे, जो इनडायरेक्टरी तौर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में हिस्सेदारी रखते हैं। हालांकि, पेटीएम ने इस मामले पर बयान जारी किया है और इसका खंडन किया है।

क्या है मामला?
आपको बता दें कि 11 मार्च को आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर शिकंजा कसते हुए कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाने की बात कहीं थी। साथ ही बैंक को अपने आईटी सिस्टम की व्यापक ऑडिट कराने को भी कहा गया था। इस खबर के सामने आने बाद ब्लूमबर्ग ने सोमवार को एक सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 11 मार्च को नए ग्राहकों को लेने से इसलिए रोक दिया था क्योंकि उसने भारत के नियमों के उल्लंघन में डेटा को विदेशों में सर्वरों में फ्लो करने की अनुमति दी थी और अपने ग्राहकों को ठीक से सत्यापित नहीं किया था।


कंपनी ने क्या कहा?
इस मामले पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया है। कंपनी ने इसे झूठा और सनसनीखेज बताया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कहा, “चीनी कंपनियों को डेटा लीक होने का दावा करने वाली ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट झूठी और सनसनीखेज है।” पेटीएम पेमेंट्स बैंक को पूरी तरह से घरेलू बैंक होने पर गर्व है और डेटा ट्रांसफर पर आरबीआई के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करता है। बैंक का सारा डेटा देश के भीतर ही रहता है। हम डिजिटल इंडिया पहल के सच्चे विश्वासी हैं और देश में फाइनेंशियल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

कंपनी के शेयर 13 पर्सेंट तक गिरे
आज कंपनी के शेयर 13 पर्सेंट से अधिक गिर गए। कंपनी के शेयर एनएसई पर 12.21 पर्सेंट टूट कर 680.40 रुपये पर बंद हुए हैं। बता दें कि Paytm ने आईपीओ में इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा था। इस लेवल पर अब तक कंपनी के शेयर नहीं पहुंए पाए हैं। पेटीएम का ऑल टाइम हाई 1,961 रुपए है, जो लिस्टिंग वाले दिन गया था। उसके बाद से एकाध कारोबारी दिन में ही कंपनी के शेयरों में खरीदारी दिखी, वरना हर दिन कंपनी के शेयर नुकसान में ही रहे। पेटीएम का शेयर अपने इश्यू प्राइस से शेयर करीब 65 फीसदी तक टूट चुका है।

कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुए थे। यह अपने इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में लिस्टिंग वाले दिन 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद लिस्ट हुए थे। आज कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही अब तक के सबसे लो लेवल 672 रुपये पर पहुंच गए जो 65 फीसदी कम है।

Share:

MLC चुनावों को लेकर योगी अदित्यनाथ का बड़ा ऐलान! इन नेताओं को नहीं देगी पार्टी टिकट

Mon Mar 14 , 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में गर्माहट बढ़ने लगी है. सभी नेता टिकट पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के सुत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि बीजेपी इस बार हारे हुए नेताओं को वोट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved