इंदौर। अखबार बांटने वाले युवक की नाले में धक्का देने से हुई मौत के मामले में युवक के परिजनों ने आज छोटी ग्वालटोली थाने का घेराव करते हुए चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। परिजन काफी देर तक हंगामा करते रहे। वे थाने के मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस की समझाइश पर वे वहां से उठे।
नासिया रोड के रहने वाले भारत ठाकुर (Bharat Thakur) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके परिजन का आरोप है कि पुराने विवाद में प्रेमचंद्र उर्फ लल्लू पहलवान (Lallu Pehelwan) ने उसके साथ मारपीट की। बाद में उसका बेटा आनंद और बेटियां भी आ गईं और मारपीट करते हुए भारत को गहरे नाले में फेंक दिया। गंभीर चोटें लगने और फेफड़ों में पानी घुसने से उसकी मौत हो गई। उसे वहां मौजूद सूअरपालकों ने नाले से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। रात को पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज नहीं किया तो युवक के परिजन आज सुबह छोटी ग्वालटोली थाने पहुंचे और हमलावर आरोपियों के नाम बताते हुए उन्हें हत्या का नामजद आरोपी बनाने की मांग की। मामले में पुलिस का कहना है कि अभी विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम (post mortem) के दौरान परिजन के बयान होंगे और आगे की कार्रवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved