इन्दौर। मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब कल से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण भी हो गया है। परीक्षा सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक होगी। जिले में लगभग 25 हजार छात्र बैठ रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भेजे हैं। छात्र जिस स्कूल में पढ़ते हैं, उसी स्कूल में परीक्षा देंगे। अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए जिला शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में परीक्षा का आयोजन हो रहा है। कक्षा 9वीं में लगभग 13 हजार और 11वीं में 12 हजार छात्र परीक्षा देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र जैन ने बताया कि जिस प्रकार बोर्ड एग्जाम के पेपर गोपनीय तरीके से आए थे, उसी प्रकार इन एग्जाम के पेपर भी गोपनीय रहेंगे। बोर्ड एग्जाम में 40 नंबर के ऑब्जेक्टिव आए थे। इन एग्जाम में भी 40 नंबर के ही ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved