img-fluid

शख्स की जीभ पर उग आए बाल, डॉक्टरों ने बताया ब्लैक हेयर टंग सिंड्रोम

March 14, 2022


नई दिल्ली । एक शख्स की जीभ (A Man’s Tongue) पर बाल उग आए (Hair Grew) । जब इसका खुलासा हुआ तो सब चौंक गए (Everyone was Shocked)। आखिर में वह शख्स डॉक्टर के पास पहुंचा तो डॉक्टरों की टीम (Doctors Team) ने ब्लैक हेयर टंग सिंड्रोम (Black Hair Tongue Syndrome) नाम दिया (Named) है। टीम ने यह भी बताया कि ऐसे मामले बेहद दुर्लभ होते हैं और यह बहुत ही रेयर केस में सामने आते हैं।


दरअसल, द साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स की जानकारी गोपनीय रखी गई है लेकिन इसके साथ घटी घटना को विस्तृत तरीके से रिपोर्ट किया गया है। रिपोर्ट में एक केस स्टडी के हवाले से बताया गया कि पचास वर्षीय एक शख्स के साथ यह घटना हुई तो वह डॉक्टर के पास पहुंचा। शख्स की जीभ काली पड़ चुकी थी और उस पर बाल जैसी चीज उग आई थी। इसे एक्सपर्ट्स ने ब्लैक हेयर टंग सिंड्रोम नाम दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्लैक हेयर एक प्रकार से अस्थायी और हानिरहित कंडीशन है। इस सिंड्रोम में जीभ की सतह पर डेड स्किन सेल्स उभरने लगती है। ये डेड स्किन सेल्स टेस्ट बड्स समेटने वाले पैपिले पर जमने लगती हैं, जिसमें खाना, यीस्ट, तंबाकू व अन्य चीजें जमा होने लगती हैं और जीभ का रंग काला पड़ने लगता है। हालांकि यह कंडीशन अधिकतर मामलों में अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन कई बार यह स्थायी लगने लगती है।

बताया गया कि बहुत ज्यादा इन सब चीजों के सेवन से और ठीक उसी समय हार्मोन्स के सक्रिय होने से ऐसी स्थिति सामने आ जाती है। ब्लैक हेयर टंग सिंड्रोम में कई तरह के लक्षण दिखने लगते हैं। जैसे- जीभ का रंग पीला, काला, सफेद, डार्क ब्राउन आदि का हो जाना। इसके अलावा जीभ पर बालों जैसी दिखावट होना या स्वाद में गड़बड़ी आ जाना।

इस बात का भी जिक्र रिपोर्ट में किया गया है कि शख्स को कुछ दिन पहले शरीर के बाएं हिस्से में लकवा भी मार गया था। इसके बाद इस मरीज को डॉक्टरों ने लिक्विड डाइट लेने की सलाह दी थी और उसे खाने की कोई भी चीज मिक्सी में पीस कर खिलाई जा रही थी। लगभग ढाई महीने बाद, उसकी देखभाल करने वाले ने उसकी जीभ की सतह काले बाल उगे हुए देखे। फिलहाल उसका इलाज शुरू हुआ और बाद में इसे कुछ हद तक सही कर लिया जाएगा।

Share:

NSE की पूर्व महाप्रबंधक चित्रा रामकृष्ण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Mon Mar 14 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने को-लोकेशन घोटाला मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व महाप्रबंधक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने रामकृष्ण को 28 मार्च को भौतिक रूप से अदालत में पेश होने का आदेश दिया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved