भोपाल। बैरसिया स्थित गौशाला में पिछले महीने सैकड़ों की गायों की मौत का मामला विधानसभा में उठा। कांगे्रस विधायक जीतू पटवारी ने पूछा कि प्रदेश की गौशाओं में पिछले पांच साल में कितनी गायों की मौत हुई है। बैरसिया स्थिति गौशला में गायों की मौत पर क्या कार्रवाई की गई है। पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने लिखित में बताया कि बैरसिया मामले में संचालिका पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही गौशाला का पंजीयन भी निरस्त किया गया है। हालंाकि गायों की मौत की जानकारी नहीं दी गई । मंत्री 2021 तक गौशलाओं में हुई गायों की मौत की जानकारी दी गई।
जेलों में क्षमता से ज्यादा भरे हैं कैदी
विधायक जीतू पटवारी के सवाल के लिखित जवाब में जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश की जेलों मेें 6694 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 1149 पद खाली हैं। जेलों में बंदी आवास क्षमता 29571 है। जिसके विरुद्ध जेलों में 47405 कैदी बंद हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved