मुंबई। आमिर खान हिंदी सिनेमाजगत के ऐसे हीरो हैं जिनके साथ काम करने के लिए हर एक्टर बेकरार रहता है। इतना ही नहीं साल-दो साल में एक फिल्म करने वाले आमिर की फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। आमिर के जन्मदिन पर #HappyBirthdayAamirKhan ट्रेंड कर रहा है। वे पिछले साल ही सोशल मीडिया से अलविदा ले चुके हैं लेकिन फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। आमिर खान ने ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।
‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर बिजी हैं आमिर
अब आमिर अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर बिजी हैं। जैसे-जैसे आमिर की उम्र ढल रही है वैसे-वैसे उनके काम में परफेक्शन बढ़ता जा रहा है। उनकी हर फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर 300 से 400 करोड़ कमाती है। लाल सिंह चड्ढा इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। आमिर ने अपने करियर में, दंगल, पीके, 3 इडियट्स, तारे जमीन पर, गजनी जैसे सुपरहिट फिल्में की हैं।
चीन में पॉपुलर हैं आमिर खान
अपने 34 साल के एक्टिंग करियर में आमिर खान ने करीब 47 फिल्मों में काम किया है। ये बात आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान को भारत के बाद सबसे ज्यादा चीन में पसंद किया जाता है। आमिर खान चीन में सर्वाधिक मशहूर अंतरराष्ट्रीय अभिनेता हैं। उनकी फिल्म दंगल ने चीन में करीब 1400 करोड़ और सीक्रेट सुपरस्टार ने 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके अलावा आमिर की थ्री इडियट ने भी चीन में डंका बजाया और खूब कमाई की। ये चीन में आमिर की पहली फिल्म थी।
दो-तीन साल में एक फिल्म लेकिन कमाई करोड़ों में
आमिर खान 1560 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वे आखिरी बार ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आए थे। आमिर मंझे हुए एक्टर होने के साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। वे फिल्मों और एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं। विज्ञापन के लिए आमिर करीब 12 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर अपनी एक फिल्म की फीस 85 करोड़ लेते हैं। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
एक फिल्म से तोड़ देते हैं सभी रिकॉर्ड
आमिर खान की फिल्म में पैसा लगाना सोने में इन्वेस्ट करने के समान है। आमिर जिस प्रोजेक्ट में काम करते हैं, वह सोना उगलने लगता है। ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को छोड़ दें तो आमिर की पिछली सभी फिल्में सुपर डुपर हिट रही हैं। लाल सिंह चड्ढा से आमिर चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं। ये फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved