नई दिल्ली । संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर पैनल के गठन समेत किसानों से किये गये वादों पर केंद्र की अब तक की प्रगति की समीक्षा करने के लिए आज दिल्ली (DELHI) में बैठक करेगा। बैठक में भावी कार्ययोजना तय की जाएगी। दिल्ली (DELHI) में दीन दयाल मार्ग पर गांधी पीस फाउंडेशन में सुबह दस बजे बंद कमरे में यह बैठक होगी।
(SKM) ने केंद्र के तीन कृषिक कानूनों के विरूद्ध सालभर आंदोलन चलाया था। जब सरकार ने इन विवादास्पद कानूनों को निरस्त कर दिया और अन्य छह मांगों पर विचार करने पर सहमत हो गई तब नौ दिसंबर को यह आंदोलन निलंबित किया गया। एसकेएम के एक नेता के अनुसार मोर्चा से जुड़े सभी किसान संघों के नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह सुनिश्चित करने के वास्ते सरकार पर दबाव बनाने के लिए रोडमैप तय किया जाएगा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को गांरटी दी जाए और अन्य मांगें पूरी की जाएं।” इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजों को लेकर कहा कि जनता का फैसला सर्वोपरि है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) की नई सरकारें किसानों और मजदूरों के उत्थान के लिए काम करेंगी.
गौरतलब है कि भाकियू, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का हिस्सा था, जिसने 2020-21 में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में 13 महीने लंबे किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था. इन कानूनों को बाद में निरस्त कर दिया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved