• img-fluid

    Pak vs Aus, second test : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में खड़ा किया 505 रनों का पहाड़

  • March 14, 2022

    कराची। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan and Australia) के बीच कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (Pak vs Aus, second test) का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नाम रहा। दो दिन तक लगातार गेंदबाजी करने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) अब तक ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट नहीं कर पाया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आठ विकेट के नुकसान पर 505 रन बना लिए हैं। फिलहाल पैट कमिंस (28*) और मिचेल स्टार्क (0*) क्रीज पर हैं।

    पहले दिन 251/3 का स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 304 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया। नाइटवाचमैन के तौर पर आने वाले नाथन लियोन ने 38 रनों की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवाया। इसके बाद ट्रेविस हेड 23 रन बनाकर 347 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। पहले दिन 127 रन बनाकर नाबाद रहने वाले उस्मान ख्वाजा 160 रन बनाने के बाद आउट हुए।


    360 के स्कोर पर छह विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा था कि पाकिस्तान जल्दी ही मेहमान टीम को समेट ले जाएगी, लेकिन एलेक्स केरी ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने कैमरून ग्रीन (28) के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद केरी और कमिंस (28*) के बीच आठवें विकेट के लिए 99 रनों की काफी अहम साझेदारी हुई जिसने पाकिस्तान को बैकफुट पर भेजा।

    93 रन बनाने के बाद केरी को बाबर आजम ने क्लीन बोल्ड किया। दिन का खेल खत्म होने से दो ओवर पहले ही केरी ने अपना विकेट गंवाया और शतक लगाने का मौका भी उनके हाथ से छिटक गया। पाकिस्तान के लिए स्पिनर साजिद खान ने सबसे अधिक 54 ओवर की गेंदबाजी की है और उन्हें दो विकेट मिले हैं। दूसरे स्पिनर नौमान अली ने 45 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए एक विकेट हासिल किया।

    तेज गेंदबाजों की बात करें तो शाहीन अफरीदी को 30 ओवर्स गेंदबाजी करने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिला है। हसन अली ने 24 ओवर में एक और फहीम अशरफ ने 21 ओवर में दो विकेट चटकाया है।

    Share:

    Ind vs Sri, day-night test: श्रीलंका को 447 रनों का लक्ष्य, भारत जीत से नौ विकेट दूर

    Mon Mar 14 , 2022
    बेंगलुरु। भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट (Ind vs Sri, day-night test) में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत जीत से केवल नौ विकेट दूर है। भारत (India) ने दूसरी पारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved