• img-fluid

    रेल यात्री टिकट कम देने के आरोप में महिला बुकिंग क्लर्क सस्पेंड

  • March 13, 2022

    जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway Station) पर बुकिंग काउंटर पर तैनात एक महिला क्लर्क पर यात्री को टिकट कम देने का आरोप लगा। इसके बाद बुकिंग क्लर्क (booking clerk) को सस्पेंड कर पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं।

     

    डीसीएम सुनील श्रीवास्तव के मुताबिक रविवार दोपहर को एक महिला यात्री ने प्लेटफार्म नंबर छह स्थित टिकट काउंटर पर सात टिकट खरीदने के लिए पैसा दिया था। यात्री महिला ने कुछ देर बाद जोर-जोर से चिल्लाते हुए आरोप लगाए कि बुकिंग काउंटर पर मौजूद महिला क्लर्क रंजना ने एक टिकट कम दिया है। इसी बात पर महिला यात्री और क्लर्क के बीच विवाद हो गया, दोनों महिलाओं में हो रहे इस विवाद का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।



     

    मामला तूल पकड़ते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और तत्काल महिला बुकिंग क्लर्क रंजना को निलंबित करते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। प्रकरण की सत्यता संज्ञान में आने पर प्रारंभिक कार्रवाई के तहत महिला बुकिंग क्लर्क को सस्पेंड किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे विभागीय कार्रवाई होगी।

     

    Share:

    विदिशा के उदयगिरी डेम में डूबे तीन बच्चे, खोज जारी

    Sun Mar 13 , 2022
    विदिशा। रविवार शाम उदयगिरी (Udayagiri) के पीछे बैस नदी के डेम (Dam) में नहाते समय तीन बच्चों के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर तीन बच्चों कें कपड़े मिलने से यह आशंका व्यक्त की गई है। सूचना मिलने पर सीएसपी विकास पांडे, कोतवाली थाने का बल, एसडीआरएफ और होमगार्ड (SDRF and Home […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved