नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रचंड जीत के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी को पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई दी। यह बैठक करीब 2 घंटे चली और इस बैठक में उत्तर प्रदेश में आगामी सरकार के गठन और तमाम नीतियों पर चर्चा हुई है।
योगी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री (Prime minister) ने ट्वीट किया, आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं (public aspirations) को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम से मिलने से पहले रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से मुलाकात की।
इसके बाद, वो पीएम मोदी से मिले और फिर वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (National President J P Nadda) से मिलने गए। माना जा रहा है कि योगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) से भी मुलाकात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की तैयारी कर रहे आदित्यनाथ, अमित शाह और जे पी नड्डा समेत शीर्ष पार्टी नेतृत्व के साथ बातचीत कर सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ 2 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में ही ठहरेंगे। भाजपा को राज्य की 403 सदस्यीय विधान सभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके 2 सहयोगी दल ने 18 सीटें जीती हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ आदित्यनाथ का कद बढ़ा है, क्योंकि राज्य में भाजपा के पुन: जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved