भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Fire Brand Leader Uma Bharti) का आज अलग ही अंदाज देखने में आया, राजधानी भोपाल (capital Bhopal) के भेल इलाके में स्थित एक शराब दुकान में उमा भारती हाथ में पत्थर लेकर घुसी और शराब की भरी बोतल पर दे मारा।
आपको बता दें कि उमा भारती लगातार मध्य प्रदेश में शराबबंदी (Liquor ban in Madhya Pradesh) को लेकर अपनी आवाज मुखरता से उठा रही थी, कुछ समय पहले जब पत्रकारों ने उमा से सवाल किया था कि शराबबंदी को लेकर उनके द्वारा किया जाने वाला आंदोलन कब होगा, तो उन्होंने कहा था कि समय तय नहीं है लेकिन प्रदेश में शराबबंदी करवा कर रहूंगी, जिसके बाद आज उमा भारती का ये रुप देखने में आया।
राजधानी भोपाल के भेल इलाके में स्थित एक शराब दुकान में उमा भारती हाथ में पत्थर लेकर घुसी और शराब की भरी बोतल पर दे मारा।#umabharti #bhopal #bjp #ShivrajSinghChauhan #madhyapradesh #bjpMadhyapradesh #liquorbanned #liquorshop #liquorprotest #bjpindia #congress #agniban pic.twitter.com/Oai9H0abIS
— Agniban (@DAgniban) March 13, 2022
भीड़ के साथ घुसी शराब दुकान में
उमा भारती आज सुबह शराबबंदी के अपने अभियान का आगाज करने राजधानी के भेल इलाके की एक शराब दुकान पर सैकड़ों लोगों की भीड़ के साथ पहुँची, उमा के हाथ में एक बड़ा सा पत्थर था जिसे देखने के बाद भी दुकान संचालित कर रहा व्यक्ति चुपचाप खड़ा रहा, उमा ने सैकड़ों लोगों की भीड़ और मीडिया की मौजूदगी में वो पत्थर शराब दुकान में रखी बोतलों पर दे मारा, जिसके बाद उत्साही भीड़ ने उनके समर्थन में नारेबाजी की।
उमा की जिद सरकार की आय कम करेगी !
मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) को शराब से बड़ा राजस्व प्राप्त होता है, जिसके चलते सरकार की तरफ से कभी भी शराबबंदी को लेकर कोई जिक्र नहीं किया जाता है, अब ऐसे में बीजेपी की बड़ी नेता उमा भारती अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज मुखर कर रही है, जिससे बीजेपी में दो धड़ बनते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग प्रदेश की राजनीति में वापसी के लिए उमा के इस तरीके को उनका मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved