• img-fluid

    जुबीन नौटियाल ने निकिता दत्ता के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘हम दोनों एक दूसरे को अच्छे जानते हैं’

  • March 13, 2022

    नई दिल्ली: सिंगर जुबीन नौटियाल (Jubin Nautiyal) और ‘कबीर सिंह’ फेम निकिता दत्ता (Nikita Dutta) अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं. दोनों हाल ही में जुहू के एक कैफे में भी स्पॉट किए गए थे. निकिता दत्ता कई बार एयरपोर्ट पर जुबीन नौटियाल को सी-ऑफ करते हुए भी नजर आई हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर रिएक्ट भी करते हैं. पिछले दिनों निकिता दत्ता कश्मीर में शूट पर थीं तो भी जुबीन ने उनकी तस्वीर पर ‘सी यू’ कमेंट किया था. ऐसे में दोनों अक्सर रिलेशनशिप की वजह से खबरों में रहते थे.

    आपको बता कि जुबीन दरअसल देहरादून के रहने वाले हैं और अक्सर वहां की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं तो वहीं, निकिता भी कश्मीर शूट के दौरान वैष्णो देवी गईं थीं. कहा ये भी जा रहा है कि दोनों के परिवार आपस में मिल भी चुके हैं और जल्द ही जुबीन और निकिता दत्ता शादी के बंधन (Jubin Nautiyal-Nikita Dutta Wedding) में बंध सकते हैं. ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार जब जुबीन से इसके बारे में जानने की कोशिश की गई कि दोनों रिलेशनशिप में हैं या नहीं तो उन्होंने इसका जवाब भी दिया.


    जुबीन नौटियाल ने कहा, ‘हम इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं. मैं निकिता को तब से जानता हूं जब उसने एक टीवी शो ‘एक दूजे के वास्ते’ किया था. मैंने उस शो में एक गाना गाया था और हमारी तभी मुलाकात हुई थी. हम दोनों एक दूसरे को अच्छे जानते हैं. हम कुछ समय के लिए जुहू के एक कैफे में हैंग आउट कर रहे थे. मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता हूं कि हम डेट कर रहे हैं या नहीं, क्योंकि एक बात से दूसरी बात होती है और हम गॉसिप का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.’

    वहीं, निकिता ने इस विषय पर बात करने से साफ इनकार कर दिया है. आपको बता दें कि निकिता दत्ता कई टीवी शो और फिल्म जैसे, ‘एक दूजे के वास्ते’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘गोल्ड’ और ‘कबीर सिंह’ में नजर आ चुकी हैं. वहीं, जुबीन कंपोजर, सिंगर और परफॉर्मर हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे ‘शेरशाह’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘राब्ता’, ‘ट्यूबलाइट’ और ‘बादशाहो’ जैसी फिल्म में हिट गाने गा चुके हैं.

    दरअसल, हमेशा साथ में लगातार स्पॉट किए जाने से दोनों के रिलेशनशिप में होने का अनुमान अक्सर सोशल मीडिया पर यूजर्स लगाते हैं. उनके फैंस जानना चाहते हैं कि दोनों के बीच आखिर चल क्या रहा है? दोनों बीएफएफ हैं या रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, अब उनकी शादी की खबरें भी लगातार आ रही हैं.

    Share:

    शरद पवार का नाम दाऊद से जोड़ने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों पर केस दर्ज

    Sun Mar 13 , 2022
    मुंबई । एनसीपी प्रमुख (NCP Chief) शरद पवार का नाम (Sharad Pawar’s name) दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से जोड़ने (Linking) के मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) के बेटों (Both Sons) के खिलाफ केस दर्ज किया गया (Case filed) है। पुलिस ने यह मामला एनसीपी नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved