img-fluid

रूसी सैनिकों ने एक और मेयर को किया अगवा, यूक्रेनी विदेश मंत्री बोले- रूस का आतंक रोके दुनिया

March 13, 2022

 

नई दिल्ली: रूसी सेना ने एक और यूक्रेन मेयर का अपरहण कर लिया है. इसका दावा यूक्रेन के विदेश मंत्री ने किया है. मंत्री ने यह दावा करते हुए कहा कि Dniprorudne Yevhen Matveyev के प्रमुख का अपरहण हो गया है. किसी भी प्रकार का स्थानीय समर्थन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा,’मैं सभी राज्यों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से यूक्रेन और लोकतंत्र के खिलाफ रूसी आतंकवाद को रोकने का आह्वान करता हूं. बता दें कि इससे पहले भी रूसी सैनिकों ने मेलिटोपोल मेयर का अपहरण किया था.

पहले मेयर ने रूसी सेना की मदद करने से किया था इनकार
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध को आज 17वां दिन है. रूस के हमले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं. वहीं यूक्रेन भी रूस के खिलाफ लड़ रहा है. बता दें कि दुनिया के कई देशों ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं, इसके बाद भी रूसी सैनिक यूक्रेन पर बम बरसाने से बाज नहीं आ रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इससे पहले बताया था कि मेयर फेडोरोव ने रूसी सेना की मदद करने से इनकार कर दिया था. जिसके चलते मेलिटोपोल के मेयर का अपहरण किया गया था.


41 देश हुए रूस के खिलाफ
बता दें कि इसके साथ ही यूक्रेन में रूस की ओर से हमले को लेकर 41 देशों ने इंटरनेशनल कोर्ट में रूस का विरोध करने का फैसला लिया है. वहीं जापान और उत्तर मैसेडोनिया रूस के सैन्य आक्रमण के कारण अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में रूस के खिलाफ यूक्रेन के मुकदमे में शामिल हो गए हैं.

इतने लोगों की गई जान
वहीं मारियूपोल शहर के मेयर ने दावा किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में सिर्फ शहर में ही हजारों नागरिकों की जान गई है. उन्होंने दावा किया कि मारियूपोल में 12 दिनों तक नाकेबंदी और गोलाबारी के दौरान 1,582 नागरिक मारे गए हैं.

जेलेंस्की बोले- यूक्रेन इस परीक्षा में खरा उतरेगा
इसेस पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘यूक्रेन इस परीक्षा में खरा उतरेगा. हमारी धरती पर चल रहे युद्ध का मुकाबला करने के लिए हमें समय और ताकत की जरूरत है’ यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि रूसी सैनिकों ने शनिवार को मारियुपोल पहुंचने की कोशिश कर रहे एक काफिले को लूट लिया और अन्य वाहनों को भी वहां जाने से रोक दिया.

Share:

सोनिया गांधी के निवास पर हुई कांग्रेस की अहम बैठक

Sun Mar 13 , 2022
नई दिल्ली । पांच राज्यों में चुनाव में करारी हार के बाद (After the Crushing Defeat in the Elections in Five States) रविवार को सुबह कांग्रेस की संसदीय रणनीति समिति (Congress Parliamentary Strategy Committee) की सोनिया गांधी के आवास पर (At Sonia Gandhi Residence) अहम बैठक (Important Meeting) हुई। इस बैठक में नेताओं ने सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved