अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) । अलीगढ़ (Aligarh) के एक प्रमुख कॉलेज (College) ने हिजाब पहनने वाली (Hijab Wearer) मुस्लिम लड़कियों (Muslim girls) के प्रवेश (Entry) पर प्रतिबंध लगा दिया (Banned) है। श्री वार्ष्णेय कॉलेज ने शनिवार को छात्रों को निर्देश दिया कि वे कक्षा में शामिल होने के दौरान अपना चेहरा न ढकें। इस वजह से कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित होने के बाद घर लौट आए।
छात्रों का कहना है कि स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कहा कि कॉलेज के अधिकारियों ने पहले उसे बुर्का उतारने के लिए कहा, जो उसने कैंपस में प्रवेश करते समय पहना था और बाद में उन्होंने उसे हिजाब भी हटाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, “मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें हमारे हिजाब से समस्या क्यों है? मैं हिजाब के बिना कहीं जाने के लिए तैयार नहीं हूं और कॉलेज हमें अब परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहा है।”
कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी बीना उपाध्याय ने कहा कि यह नोटिस छात्रों को एक रिमाइंडर है कि कॉलेज में एक ड्रेस कोड है और इसका पालन करना होगा।कॉलेज के प्रॉक्टर अनिल वार्ष्णेय ने कहा, प्रोस्पेक्टस में ड्रेस कोड का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा, “हम केवल यह चाहते हैं कि छात्र कॉलेज के नियमों का पालन करें। हम निर्देशों का पालन कर रहे हैं। छात्रों से अभी कहा गया कि ड्रेस कोड को अब और गंभीरता से लागू किया जाएगा।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved