img-fluid

Lock Upp: Tehseen Poonawala का बड़ा खुलासा, भारत के इस उद्योगपति ने दिया था अपनी पत्नी के साथ सोने का ऑफर

March 13, 2022

मुंबई। ‘लॉकअप’ (Lock Upp) के एक्स कंटेस्टेंट और पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawala Eviction) को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मगर एविक्शन के बाद भी वो सुर्खियों में बने हुए हैं, वजह है उनके द्वारा किया गया एक खुलासा। तहसीन ने शो में बेहद सनसनी खेज खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें एक बार एक भारतीय उद्योगपति ने अपनी पत्नी (industrialist’s wife) के साथ सोने के लिए कहा था। ऑल्ट बालाजी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि, होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कंटेस्टेंट्स से कहती है कि उनके पास खुद को बचाने का मौका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

कंगना ने कहा, “आप के पास अब एक मौका है खुद को बचाने का। जो कैदी सबसे पहले बजर दबएगा, सिर्फ उसी को सीक्रेट रिवील करने का एक मौका दिया जाएगा।” इसके बाद वीडियो में तहसीन को यह कहते हुए दिखाया गया है कि, “भारत के एक टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट ने मुझे एक ऑफर दी थी की मैं उनके पत्नी के साथ सोउं”।


एक अन्य वीडियो में कंगना तहसीन से कहती नजर आ रही हैं कि जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ी, वो इसमें शामिल नहीं थे। जैसे ही तहसीन ने उन्हें समझाना शुरू किया, कंगना ने कहा, “मुझे शो का रीकैप नहीं चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा, “आप अपना बचाव नहीं कर सकते। आप जानते हैं कि लीडरशिप कमाई जाती है। शो में आपकी ओर से सबसे कम इंगेजमेंट देखने को मिली है।” जिसके बाद तहसीन को शो से बाहर कर दिया जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MX Player (@mxplayer)

वहीं तहसीन को जेल से बाहर करने से पहले नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से एक को बचाने का मौका दिया गया, जहां उन्होंने सायशा शिंदे को चुना। ‘लॉकअप’ की स्ट्रीमिंग 27 फरवरी, 2022 से एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर हो रही है। ये दर्शकों के लिए बिल्कुल मुफ्त है, जहां बुनियादी सुविधाओं के साथ जेल में बंद 14 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स को बंद किया गया है। फिल्हाल शो में निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोड़ा, बबीता फोगट, शिवम शर्मा, सारा खान, पायल रोहतगी और सायशा शिंदे शामिल हैं।

Share:

रूस-यूक्रेन युद्ध: अमेरिका समेत इन देशों ने रूस पर लगाएं आर्थिक प्रतिंबध, दवाइयों से लेकर सभी चीजों के बड़े दाम

Sun Mar 13 , 2022
मॉस्को. अमेरिका(America), ब्रिटेन और यूरोपीय संघ( European Union) ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस पर अभूतपूर्व आर्थिक प्रतिबंध लगाया है. इसके बाद सैकड़ों अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों(international companies) ने रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है. इन आर्थिक प्रतिबंधों का असर अब रूस की आम जनता को महसूस होना शुरू हो गया है. रोजाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved