उज्जैन। बिनोद मिल्स संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा नगर निगम मुख्यालय के समीप बकाया भुगतान की मांग को लेकर 17वें दिन भी धरना जारी रहा। इस दिन महिला कांगे्रस की पदाधिकारियों ने भी धरना स्थल पर पहुँचकर मजदूरों की माँगों का समर्थन किया। मजदूर नेताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार मजदूरों का भुगतान न कर मनमानी कर रही है। धरना स्थल पर पं. हरिशंकर शर्मा, ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, प्रद्योत चंदेल, लक्ष्मीनारायण रजक, मिश्रीलाल, अर्जुनलाल, रामनारायण कुवाल, अब्दुल वहीद, अनीस भाई आदि नेता आंदोलन के 17वें दिन भी धरने पर बैठे। इस दौरान श्रमिकों को समर्थन देने शहर कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटवा भी वहाँ पहुँच गई तथा उन्होंने मंच से शहर महिला कांग्रेस का पूरा समर्थन देने का विश्वास दिलाया तथा कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की दूसरी बार अवमानना कर सरकार मनमर्जी कर रही है। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का यह दुष्प्रयास सहन नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बिनोद विमल मिल मजदूरों का ब्याज सहित सरकार से लगभग 100 करोड़ रुपए का भुगतान लेना बाकी है। 30 साल से मजदूर भुगतान का इंतजार कर रहे हैं और 6 माह पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को साफ निर्देश दिए थे कि मिल की जमीन बेचकर जल्द से जल्द मजदूरों का बकाया भुगतान सरकार करे। पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री उज्जैन आए थे तो उनसे भी मजदूरों का प्रतिनिधि मंडल मिला था। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द वे भुगतान से संबंधित बातचीत के लिए मजदूरों को भोपाल बुलाएँगे। वहाँ भी मजदूर गए लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। मजदूरों का कहना है कि जब तक भुगतान नहीं होगा वे धरना जारी रखेंगे।
12 क्लबों के 300 से अधिक लायंस सदस्यों का महासंगम आज
लायंस क्लब इंटरनेशनल के 12 क्लबों के 300 से अधिक लायंस सदस्यों का महासंगम आज दोपहर शाम होने जा रहा है। रीजन चेयरपर्सन डॉ. सत्येंद्र कौर सलूजा की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा, जिसमें क्लबों की वार्षिक गतिविधियों का आकलन व अवार्ड वितरण कार्यक्रम विनोद लाडिय़ा उदयपुर के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशिष्ट अतिथि दिलीप धारीवाल, डॉ अजय गुप्ता, जे पी एस जौहर, गिरीश जायसवाल, ऋषि राज अरोरा, डॉ. संजय सक्सेना आदि की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved