नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Update) के 3,116 नए मामले आए और 5,559 लोग डिस्चार्ज हुए. वहीं 47 लोगों की कोरोना (Corona) से मौत हुई. जिसके बाद देश में कोरोना के कुल 4,29,90,991 मामले हो गए हैं. वहीं 38,069 सक्रिय (Active Case In india) मामले हैं. रिकवरी की अगर बात की जाए तो देश में कुल 4,24,37,072 लोगों की रिकवरी हुई है.
कोरोना के दैनिक मामलों में आ रही कमी के चलते सक्रिय मामले भी लगातार घट रहे हैं. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 850 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 37 हजार 72 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 20 लाख 31 हजार 275 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 180 करोड़ 13 लाख 23 हजार 547 डोज़ दी जा चुकी हैं.कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए अब तक कुल 77.77 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में 8,21,122 टेस्ट किए गए हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,12,38,712) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.
ढाई महीने बाद 40,000 से कम हुए एक्टिव केस
एक्टिव केसों में भी अब लगातार कमी देखने को मिल रही है. कुल एक्टिव केसों की संख्या अब 38,069 हो गई है जो की करीब ढाई माह बाद ऐसा देखने को मिला है. वहीं बीते 24 घंटों में 5559 लोगों के कोरोना को मात दी है. कुल रिकवरी की बात करें तो यह संख्या 4,24,37,072 पर आ गई है. वहीं अगर दूसरे देश की बात की जाए तो चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है.
दो साल की तबाही के बाद चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन में रविवार को 3,393 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. पिछले 2 सालों में एक दिन में दर्ज संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग कहा, फरवरी 2020 के बाद से ये कोरोना मामलों का उच्चतम दैनिक आंकड़ा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर शंघाई में स्कूलों (Schools) को बंद कर दिया है और साथ ही कई पूर्वोत्तर शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved