img-fluid

होली से पहले ICICI बैंक ने दिया तोहफा, Fixed Deposit की ब्याज दरों में किया बदलाव, चेक करें नए रेट

March 13, 2022

मुंबई: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने होली से पहले ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में बदलाव किया गया है. आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों (Interest Rate) को अलग-अलग टेन्योर्स में बदलाव किया है. 3 साल से 10 साल के बीच की अवधि पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा और 5 करोड़ रुपये कम तक की जमा राशि पर उच्चतम एफडी रेट 4.6 फीसदी है. जिन ग्राहकों ने 3 साल या उससे अधिक समय के लिए ICICI बैंक में एफडी करवा रखा है उनको ज्यादा फायदा होगा.

2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. नई दरें 10 मार्च 2022 से प्रभावी हैं. ICICI बैंक में 15 महीने या उससे अधिक, लेकिन 18 महीने से कम की एफडी करवाने पर 4.2 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 18 महीने या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम समय के लिए एफडी पर 4.3 फीसदी ब्याज मिलेगा. 1 साल से 15 महीने की अवधि के लिए की गई FD पर ब्याज दर 4.15 फीसदी होगी. 1 साल से कम की FD पर ब्याज दरें 2.5 फीसदी से लेकर 3.7 फीसदी तक है. उपर्युक्त दरें आम और वरिष्ठ नागरिक दोनों श्रेणियों में समान हैं. नई दरें 10 मार्च, 2022 से प्रभावी हो गई हैं.


2 करोड़ रुपये से कम जमा की दरों में कोई बदलाव नहीं
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर ब्याज दरों में भी बदलाव किया है. ये दरें घरेलू ग्राहकों, एनआरओ (NRO) और एनआरई (NRE) पर लागू होगी. हालांकि, 2 करोड़ रुपये से कम जमा राशि की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विशेष रूप से आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी दरों में तब बदलाव किया जब उसके प्रतिद्वंद्वी एसबीआई (SBI) ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में 20-40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.

SBI ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें
आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया. 2 करोड़ रुपये से अधिक जमा राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई ने 20-50 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोतरी की है. स्टेट बैंक के मुताबिक 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी जिसकी मियाद 211 दिन से लेकर एक साल से कम हो, उसकी ब्याज दर (FD interest rate) 20 बेसिस पॉइंट तक बढ़ाई गई है. इस तरह की एफडी पर 10 मार्च, 2022 से 3.30 परसेंट का ब्याज मिलेगा. पहले इसकी दर 3.10 फीसदी हुआ करती थी. इसी तरह, वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी पर पहले 3.60 फीसदी ब्याज मिलता था जिसे बढ़ाकर 3.80 परसेंट कर दिया गया है.

Share:

आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा होंगे टीएमसी उम्मीदवार, बाबुल को विधानसभा का टिकट

Sun Mar 13 , 2022
कोलकाता। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने आज यानी रविवार को पश्चिम बंगाल उपचुनाव में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे जबकि बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए बाबुल सुप्रियो उम्मीदवार होंगे। बता दें कि बंगाल की लोकसभा सीट बाबुल सुप्रियो के इस्तीफा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved