• img-fluid

    कलेक्टोरेट चौराहे से लालबाग तक मंडी हटाने के लिए कल शाम मुनादी, आज सुबह से फुटपाथों पर सवा सौ निगमकर्मियों का अमला तैनात

  • March 13, 2022

    • दुकानें नहीं लगे इसलिए पूरे क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर महिला बाउंसर भी लगीं निगरानी में

    इंदौर। कलेक्टर चौराहे (collector crossroads) से लालबाग तक सडक़ किनारे फुटपाथों पर लगने वाली मंडी हटाने के लिए कल निगम (Corporation) के अमले ने क्षेत्र में मुनादी कर दी थी और आज सुबह से निगम का भारी भरकम अमला क्षेत्र में पहुंचा और महिला बाउंसरों से लेकर सवा सौ निगमकर्मी अलग-अलग स्थानों पर तैनात हो गए। वहां के व्यापारियों के लिए संवाद नगर के हाकर्स झोन (Hawkers Zone) में शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो रहा है।

    पिछले तीन-चार सालों से कलेक्टोरेट से कर्बला तक पहले कुछ दुकानें लगती थीं, लेकिन बाद में दुकानों की संख्या लगातार बढ़ती रहीं और अब कर्बला से लालबाग गेट (Lalbagh Gate) तक लगने वाली दुकानों के कारण यातायात का कबाड़ा हो रहा था, वहीं दूसरी ओर सब्जियां खरीदने के लिए दोपहिया वाहन चालक रांग साइड से फुटपाथों की ओर सब्जी खरीदने जाते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही थीं।


    पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सडक़ और फुटपाथ पर लगने वाली मंडी को हटाकर संवाद नगर हाकर्स झोन में शिप्ट करने के निर्देश दिए थे, उसी के चलेत मार्केट विभाग की टीम द्वारा शिफ्टिंग की कार्रवाई शुरू की जा रही है। कल शाम निगम के रिमूवल अमले ने वहां मुनादी कर दुकानें नहीं लगाने की चेतावनी दे दी थी और आज सुबह कई वाहनों में भरकर निगम का अमला वहां पहुंचा। अधिकारियों ने करीब सवा सौ निगमकर्मियों को फुटपाथों से लेकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर दिया।

    दुकानें लगाने आए थे उलटे पैर लौटाया
    कई लोग सुबह-सुबह वहां फुटपाथों पर सब्जी की दुकानें लगाने के लिए गाडिय़ां लेकर पहुंचे तो निगमकर्मियों ने उन्हें देखते ही वहां से रवाना होने को कह दिया। कई लोग बहस करते नजर आए, लेकिन निगमकर्मियों ने वहां दुकानें नहीं लगने दीं।

    Share:

    INDORE : आया गर्मी का मौसम.. पारा 32 डिग्री पार

    Sun Mar 13 , 2022
    इंदौर। आज मार्च का दूसरा सप्ताह खत्म हो रहा है। अब जाकर सूरज के गर्म तेवर (hot temper) देखने को मिल रहे हैं। सुबह 8 बजे से ही लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं रात का तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा (one degree above normal) चल रहा है। निमाड़ में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved