img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के मात्र 73 नये मामले, सात दिन से कोई मौत नहीं

March 13, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के मात्र 73 नये मामले (Only 73 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 145 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 636 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार सातवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां 81 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 40,200 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 73 पॉजिटिव और 40,127 निगेटिव पाए गए, जबकि 145 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मरीजों में जबलपुर के 15 के अलावा 25 जिलों में शून्य और शेष में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां सात दिन से मृतकों की संख्या 10,733 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 84 लाख 39 हजार 360 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,40,636 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,29,225 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 145 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 750 से घटकर 678 रह गई।

इधर, प्रदेश में 12 मार्च को शाम छह बजे तक 37 हजार 187 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 42 लाख, 87 हजार, 485 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मध्य प्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिये नहीं छोड़ेंगे कोई कोर-कसरः शिवराज

Sun Mar 13 , 2022
– मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना में “सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट” का किया शुभारंभ – 19 हजार से अधिक सहरिया परिवार को मिली आवास की सौगात – 260 करोड़ की लागत से बनेंगे सहरिया परिवारों के आवास – 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमि-पूजन भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved