हैमिल्टन। भारतीय बल्लेबाज मिताली राज (Indian batsman Mithali Raj) शनिवार को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women’s Cricket World Cup) में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि आज वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में हासिल की। वहीं, भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Veteran fast bowler Jhulan Goswami) ने आईसीसी महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान के रूप में अपना 24 वां मैच खेल रही मिताली ने क्रिकेट विश्व कप में कप्तानी करने के सर्वाधिक मैचों के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेलिंडा क्लार्क के रिकॉर्ड को तोड़ा।
39 वर्षीय मिताली ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय कप्तान के रूप में 150 एकदिवसीय मैच पूरे किए थे और सभी एकदिवसीय मैचों में कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैचों का रिकॉर्ड भी बनाया था।
मिताली ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेडॉन पार्क में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2022 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 34.1 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 79 और हरमनप्रीत कौर 52 रन बनाकर खेल रही हैं। कप्तान मिताली असफल रहीं और केवल 5 रन ही बना सकीं। (एजेंसी, हि.स.)
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी
झूलन गोस्वामी ने शनिवार को आईसीसी महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। झूलन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अनिसा मोहम्मद को आउट कर विश्व कप में अपना 40वां विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन द्वारा लिए गए 39 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इस सूची में तीसरे स्थान पर 37 विकेटों के साथ इंग्लैंड की कॉरोल हॉज व चौथे नंबर पर इंग्लैंड की क्लेयर टेलर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved