आगरमालवा। कानड़ थाना क्षेत्र (Kanad Police Station Area) के ग्राम पायरा में शनिवार को पीने का पानी लेते समय कुएं में गिरी बेटी को बचाने के लिये मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी, दोनों की पानी में डूबने (drowning in water) से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पायरा निवासी शारदाबाई (35) पत्नी प्रभूलाल बंजारा अपनी 10 वर्षीय पुत्री काजल के साथ खेत पर फसल काटने गई थी। यहां शनिवार शाम को काजल को प्यास लगने पर वह माँ से कहकर समीप ही कुएं पर पानी पीने गई। इस दौरान वह कुएं में गिर गई। बेटी काजल को बचाने के लिये मां शारदाबाई ने कुएं में छलांग लगा दी। अन्ततः बेटी के साथ माँ की भी कुएं में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर समीप के खेतों पर काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शव कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाये। जिले की कानड़ पुलिस ने मामला जांच में लिया है।